फोटो-8 आवेदन लिए पुत्रों के साथ रंजना देवी– मृतक धीरेंद्र सिंह की पत्नी ने लगायी गुहार– एसपी से मिल कर जनता दरबार में दिया आवेदन– भाजपा नेता स्व सिंह की 21 फरवरी को हुई थी हत्या– कांड के आइओ हैं रीगा थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता– पर्यवेक्षण टिप्पणी में एसडीपीओ ने गिरफ्तारी का दिया था आदेशसीतामढ़ी : रीगा थाना क्षेत्र के खरसान गांव निवासी स्व धीरेंद्र कुमार सिंह की पत्नी रंजना देवी ने गुरुवार को एसपी के जनता दरबार में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि 21 फरवरी की शाम उसके पति की गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में जेठ उपेंद्र सिंह ने थाने में प्राथमिकी (कांड संख्या-46/15) दर्ज करायी थी. घटना के छानबीन के पश्चात सदर एसडीपीओ ने अपने पर्यवेक्षण टिप्पणी भी प्रस्तुत किये. जिसमें आरोपित मुन्नी लाल सिंह उर्फ सत्यप्रकाश सिंह को गिरफ्तार करने का आदेश अनुसंधानकर्ता सह थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता को दिया था, लेकिन आइओ इस केस में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं. आरोपित गांव में खुलेआम घूम रहा है, लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा गिरफ्तारी नहीं कर रहे हैं. आवेदन में आरोप लगाया गया है कि आइओ आरोपित से मिलीभगत कर मोटी रकम वसूल कर गिरफ्तारी नहीं कर रहे हैं. एसपी से पुलिस टीम का गठन कर आरोपित की गिरफ्तारी का आदेश देने की मांग की गयी है. उधर, एसपी ने मामले की गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष से बात की एवं दो दिनों के अंदर आरोपित को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
BREAKING NEWS
सर, आइओ नहीं कर रहे गिरफ्तारी
फोटो-8 आवेदन लिए पुत्रों के साथ रंजना देवी– मृतक धीरेंद्र सिंह की पत्नी ने लगायी गुहार– एसपी से मिल कर जनता दरबार में दिया आवेदन– भाजपा नेता स्व सिंह की 21 फरवरी को हुई थी हत्या– कांड के आइओ हैं रीगा थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता– पर्यवेक्षण टिप्पणी में एसडीपीओ ने गिरफ्तारी का दिया था आदेशसीतामढ़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement