सीतामढ़ी : विगत 21 अप्रैल को आयी चक्रवाती तूफान व 25 अप्रैल को आयी भूकंप से घर से बेघर हुए पीड़त परिवारों को सीओ की ओर से राहत का वितरण किया गया. सीओ अवध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में आंधी से छह तथा भूकंप से पांच घर क्षतिग्रस्त हो गये थे. कुल 11 परिवारों को सर्वेक्षण कर अनाज, पोलीथीन शीट व एक लाख दो हजार दो सौ की राशि का वितरण किया गया. जिसमें सिरसी पंचायत में 2, ददरी में एक अधगांव में 2, मझौर में 2 बहेरा में एक मोहनी में 2 परिवारों को 50 किलो चावल, 50 किलो गेहूं, एक-एक पोलीथीन शीट, 4 हजार एक सौ तथा जीआर मद में 5 हजार 8 सौ रुपये का चेक वितरण किया गया. वही अधगांव निवासी संतोष राउत को 3 हजार दो सौ की राशि दिये जाने की जानकारी दी गयी है.मुआवजा का वितरणबेलसंड : प्रखंड क्षेत्र के भूकंप प्रभावित परिवारों के बीच सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा 11 पीडि़त परिवारों में जाफरपुर पंचायत के 9, पचनौर के एक व भटौलिया के एक परिवारों के बीच 50 किलो चावल व 50 किलो गेहूं दिया गया. मौके पर सीआई विजय कुमार मौजूद थे.
पीडि़त परिवारों के बीच राहत का वितरण
सीतामढ़ी : विगत 21 अप्रैल को आयी चक्रवाती तूफान व 25 अप्रैल को आयी भूकंप से घर से बेघर हुए पीड़त परिवारों को सीओ की ओर से राहत का वितरण किया गया. सीओ अवध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में आंधी से छह तथा भूकंप से पांच घर क्षतिग्रस्त हो गये थे. कुल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement