25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहरक्षकों से सौतेलापन व्यवहार कर रही सरकार

गृहरक्षकों की आमसभा में बोले वरीय उपाध्यक्ष श्री बाबा सरकार पर वादाखिलाफी करने का लगाया आरोप सीतामढ़ी : बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ, जिला शाखा के तत्वावधान में गृहरक्षकों की एक आमसभा स्थानीय कार्यालय परिसर में जिलाध्यक्ष युगल किशोर राय की अध्यक्षता में हुई. आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केंद्रीय समिति के […]

गृहरक्षकों की आमसभा में बोले वरीय उपाध्यक्ष श्री बाबा

सरकार पर वादाखिलाफी करने का लगाया आरोप

सीतामढ़ी : बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ, जिला शाखा के तत्वावधान में गृहरक्षकों की एक आमसभा स्थानीय कार्यालय परिसर में जिलाध्यक्ष युगल किशोर राय की अध्यक्षता में हुई. आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केंद्रीय समिति के वरीय उपाध्यक्ष कन्हैया राय उर्फ झलक बाबा ने बिहार सरकार पर वादाखिलाफी, तानाशाही, हिटलरशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार गृहरक्षकों के साथ सौतेलापन व्यवहार करती है.

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा राज्य के गृहरक्षकों की उम्र सीमा 58 वर्ष से बढ़ा कर 60 वर्ष सेवानिवृत्ति के पश्चात एक मुश्त तीन लाख रुपया, दैनिक भत्ता तीन सौ से बढ़ा कर चार सौ रुपया करने, यात्रा भत्ता 20 से बढ़ा कर दो सौ रुपया करने, भोजन भत्ता प्रति गृहरक्षक 50 रुपया प्रतिदिन देने के निर्णय के उपरांत मंत्रिपरिषद की स्वीकृति प्रदान कर दिया गया था. जिसको वर्तमान सरकार वादाखिलाफी और तानाशाही का परिचय देते हुए रद्द कर दिया गया, जो कहीं से न्यायसंगत नहीं है.

श्री बाबा ने मुख्यमंत्री की चुनौती को स्वीकार करते हुए राज्य के गृहरक्षकों के मूलभूत पांच सूत्री समस्याओं के निदान के लिए आरपार की लड़ाई के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया है.

जमा करेंगे हथियार, होगा

चक्का जाम

प्रथम चरण में 11 मई की सुबह आठ बजे विधि-व्यवस्था को ठप कर राइफल गोली जमा किया जायेगा. दूसरे चरण में 15 मई की सुबह आठ बजे से राज्य के गृहरक्षक अपने-अपने जिलों में चक्का जाम करेंगे. आवश्यकता पड़ी ते किसी भी समय जेल भरो अभियान भी चलाया जायेगा.

आमसभा में सचिव राम विनय शर्मा, कार्यालय सचिव देवेंद्र सिंह, रामा कांत सिंह, श्याम सिंह, उमेश प्रसाद यादव, राधेश्याम राय, दिलीप कुमार, विजय कुमार, मनोहर पांडेय, सत्येंद्र झा, लक्ष्मण कुमार, राम विशेष राय, देवेंद्र राय, शिवहर जिलाध्यक्ष राम किशोर सिंह समेत बड़ी संख्या में गृहरक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें