23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप के दौरान 68 लोग हुए जख्मी

फोटो नंबर- 2 प्रेस वार्ता में प्रभारी मंत्र व अन्य व 3 मौजूद डीएम, एसपी व अन्य — हर जख्मी को मिला 43-43 सौ रुपया — छह मृतक के आश्रित को भी अनुदान डुमरा. प्राकृतिक आपदा से नेपाल के साथ-साथ बिहार को भी क्षति पहुंची है. शिवहर व सीतामढ़ी भी प्रभावित हुआ है. सीएम के […]

फोटो नंबर- 2 प्रेस वार्ता में प्रभारी मंत्र व अन्य व 3 मौजूद डीएम, एसपी व अन्य — हर जख्मी को मिला 43-43 सौ रुपया — छह मृतक के आश्रित को भी अनुदान डुमरा. प्राकृतिक आपदा से नेपाल के साथ-साथ बिहार को भी क्षति पहुंची है. शिवहर व सीतामढ़ी भी प्रभावित हुआ है. सीएम के साथ-साथ जिला प्रशासन व सभी दलों के द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि एक भी प्रभावित परिवार सरकारी लाभ से वंचित न रहे. उक्त बातें जिला के प्रभारी मंत्री रामलषण राम रमण ने कही. वे सोमवार को परिसदन में पत्रकारों संबोधित कर रहे थे. मृतक के आश्रितों को चेक मंत्री ने बताया कि भूकंप के दौरान जिले के छह मृतकों के आश्रितों को चार लाख की दर से अनुग्रह अनुदान की राशि का चेक दिया गया है. 68 जख्मी का सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने के बाद प्रति व्यक्ति 4300 की दर से सहाय राशि का भुगतान किया गया है. श्री रमण ने बताया कि भूकंप से भयभीत परिवारों को खुले मैदान में रात्रि विश्राम के लिए गोयनका कॉलेज समेत चार स्थानों पर कैंप चलाया गया. वहीं अफवाहों से बचने के लिए प्रचार-प्रसार कराया गया. बैरगनिया व भिट्ठामोड़ में भूकंप राहत शिविर स्थापित किया गया है. शिविरों में नेपाल से आने वाले पीडि़तों के ठहरने, भोजन व चिकित्सा की समुचित व्यवस्था के साथ हीं पीडि़तों को उनके घर तक छोड़ने के लिए मुफ्त बस सेवा की भी व्यवस्था की गयी है. 19272 फूड पैकेट भेजा गयामंत्री ने बताया कि नेपाल में फंसे भूकंप पीडि़तों के लिए चूड़ा, चीनी, नमक, दूध व पानी का बोतल का 19272 पैकेट नेपाल भेजा गया है. भूकंप व तूफान में क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत के लिए प्रति परिवार 5800 रुपये एवं एक क्विंटल खाद्यान्न की दर से वितरण किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें