Advertisement
भूकंप पीड़ितों की मदद को भेजी गयी राहत सामग्री
डुमरा : विभिन्न संगठनों ने सामाजिक संस्था आनंद मार्ग की डुमरा शाखा की मदद से काठमांडू के भूकंप पीड़ितों के लिए शनिवार को एक पिकअप वैन राहत सामग्री भेजा. इससे पूर्व वहां राहत सामग्री भेजा जा चुका है. काठमांडू रवाना होने के पूर्व जत्था के सदस्यों ने राहत सामग्री की बाबत जानकारी दी. पानी व […]
डुमरा : विभिन्न संगठनों ने सामाजिक संस्था आनंद मार्ग की डुमरा शाखा की मदद से काठमांडू के भूकंप पीड़ितों के लिए शनिवार को एक पिकअप वैन राहत सामग्री भेजा. इससे पूर्व वहां राहत सामग्री भेजा जा चुका है. काठमांडू रवाना होने के पूर्व जत्था के सदस्यों ने राहत सामग्री की बाबत जानकारी दी.
पानी व दवा की जरूरत
आनंद मार्ग से जुड़े महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि काठमांडू में बारिश हो रही है. वहां के पीड़ितों के लिए फिलहाल पानी, दवा, तिरपाल व गरम कपड़े की जरूरत है. यूथ रेडक्रॉस, जन चेतना समिति, नागरिक समाज व कोलकाता की संस्था एमर्ट द्वारा संयुक्त रूप से राहत सामग्री की व्यवस्था कर भेजी जा रही है. अगला जत्था पांच मई को काठमांडू के लिए रवाना होगा.
श्री यादव ने आम लोगों से भूकंप पीड़ितों की मदद में दवा, वस्त्र व अन्य सामग्री मुहैया कराने में आगे आने की अपील की है. कोलकाता से आये आनंद मार्ग के जिला समन्वयक परिपूर्णानंद अवधूत ने बताया कि आनंद मार्ग से जुड़े 200 कार्यकर्ता काठमांडू में भूकंप पीड़ितों की मदद में लगे हुए हैं. इस बार वहां महिला जत्था भी जा रही है.
पीड़ितों के लिए यहां से कंबल, चूड़ा, मुढ़ी, तिरपाल, टॉर्च, गरम कपड़ा व पानी भेजा जा रहा है. महिला व पुरुष मिला कर 25 सदस्य जा रहे हैं. मौके पर जिला पार्षद सरिता यादव, प्रो राजकुमार गुप्ता, डॉ राजेश सुमन, प्रो जितेंद्र कुमार वर्मा व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement