19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महामारी की आशंका से पलायन कर रहे लोग

फोटो नंबर- 7 सामाजिक कार्यकर्ता तारामणी सापकोटा, 8, 9 व 10 काठमांडू के महाराजगंज इलाके में गिरा घर, 15, 16 व 17 दक्षिण काली इलाके में गिरा घर, 18 गोरखा इलाके में गिरा घर, 19 गोरखा इलाके के एक गांव का हाल, 20 भूकंप के दौरान बच्चे को गोद में लेकर सड़क पर भागता एक […]

फोटो नंबर- 7 सामाजिक कार्यकर्ता तारामणी सापकोटा, 8, 9 व 10 काठमांडू के महाराजगंज इलाके में गिरा घर, 15, 16 व 17 दक्षिण काली इलाके में गिरा घर, 18 गोरखा इलाके में गिरा घर, 19 गोरखा इलाके के एक गांव का हाल, 20 भूकंप के दौरान बच्चे को गोद में लेकर सड़क पर भागता एक व्यक्ति(सभी फोटो तारामणी सापकोटा ने उपलब्ध करायी है)बैरगनिया : काठमांडू में वर्षों से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे तारामणी सापकोटा ने बताया कि भूकंप के चलते शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में तबाही मची है. कई गांवों में शायद ही कोई घर ध्वस्त होने से बचा है. शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के लोग दूसरे जगहों पर पलायन कर रहे हैं. श्री सापकोटा ने दूरभाष पर बताया कि दक्षिण काली, महाराजगंज व गोरखा इलाके में भी भारी तबाही मची है. महाराजगंज में इनकम टैक्स का कार्यालय गिर चुका है. मलबे में बहुत से शव दबे हुए हैं. यहां महामारी फैलने की आशंका है. महामारी के डर से लोग तराई क्षेत्र में पलायन कर रहे हैं. भूकंप के चलते 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई होगी. बड़ी संख्या में लोग जख्मी हुए हैं. बता दें कि श्री सापकोटा का जुड़ाव रौतहट जिला मुख्यालय गौर से भी रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें