31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी मंत्री को जनप्रतिनिधियों ने दिया सुझाव

— चंदा वसूली पर प्रशासन लगाये रोकडुमरा : भूकंप से पीडि़त व्यक्तियों को उपलब्ध कराये जा रही सहायता से संबंधित जिला कार्यक्रम समिति की बैठक के दौरान विधायक सुनील कुमार पिंटू ने बाजार में राहत के नाम पर हो रहे वसूली पर रोक लगाने की मांग की. एसपी के स्तर से कार्रवाई करने की मांग […]

— चंदा वसूली पर प्रशासन लगाये रोकडुमरा : भूकंप से पीडि़त व्यक्तियों को उपलब्ध कराये जा रही सहायता से संबंधित जिला कार्यक्रम समिति की बैठक के दौरान विधायक सुनील कुमार पिंटू ने बाजार में राहत के नाम पर हो रहे वसूली पर रोक लगाने की मांग की. एसपी के स्तर से कार्रवाई करने की मांग की. कहा कि, भूकंप से क्षतिग्रस्त मकानों की सूची जिला प्रशासन अपने स्तर से जांच कर सूची तैयार करे, ताकि एक भी पीडि़त व्यक्ति का नाम वंचित न रहे. सरकार, किसानों को मुआवजा देने के लिए तत्पर है, लेकिन प्रशासन रसीद देख कर भुगतान करेगी, तो ऐसे में बटाईदार किसानों के साथ आर्थिक संकट उत्पन्न हो जायेगी. जिससे किसानों में मायूसी छा जायेगी. — सभी पीडि़त को मिलेगा मुआवजाविधायक गुड्डी देवी ने कहा कि सरकार की मंशा साफ है. भूकंप से पीडि़त हो या फसल क्षति वाले किसान, उन्हें सरकार मुआवजा देगी. इसके लिए जनप्रतिनिधियों को भी सजग रहने की जरूरत है. वे संबंधित क्षेत्रों में मकान क्षति वाले लोगों की जानकारी प्राप्त कर प्रशासन को सूचना दे, ताकि वे वंचित न रहे. — किसानों को मिले मुआवजाजद यू वरीय नेता राणा रणधीर सिंह चौहान ने बताया कि किसानों को फसल बरबादी का मुआवजा मिलना चाहिए. वंशावली के आधार व जमींदार व बटाईदार की आपसी सहमती से यह स्पष्ट हो जाये कि फसल बरबादी से किसी पूंजी को क्षति पहुंचा है, उन्हें इस मुआवजा का लाभ मिलना चाहिए. उन्होंने परसौनी के भुल्ली स्थिति आयुवेर्दिक अस्पताल के जर्जर भवन में चिकित्सकीय कार्य को रोक लगाते हुए अन्यत्र संचालन कराने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें