डुमरा : जिला मुख्यालय स्थित नेहरू भवन में राहत सामग्री केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान वहां के साफ-सफाई व फूड पैकेजिंग को देख कर सीएम नीतीश कुमार के मुख से बरबस ‘ वाह ! काफी बेहतर प्रबंधन है ’ निकल गया. सीएम बुधवार को राहत सामग्री का जायजा ले रहे थे. तकरीबन 10 बजे सीएम के कारकेट को लेकर डीएम डॉ प्रतिमा नेहरू भवन के परिसर में पहुंची.
अंदर प्रवेश करने के बाद सीएम ने चारों ओर का निरीक्षण किया. जहां साफ-स्वच्छ वातावरण में समाहरणालय के कर्मी फूड पैकेट बना रहे थे. थोड़ी देर बाद आगे बढ़े और चूड़ा को उठा कर हाथ में ले लिया. देखने के बाद कहा ‘ काफी फ्रेश है ’. डीएम से पूछा फूड पैकेट में पानी डाला जा रहा है या नही. डीएम ने कहा हां. निरीक्षण के बाद संतोष प्रकट करते हुए उन्होंने अपने साथ चले रहे मंत्री डॉ रंजु गीता व पूर्व सांसद डॉ अजरुन राय, नवल किशोर राय समेत अन्य अधिकारियों से मुखातिब होते हुए कहा ‘ काफी बेहतर प्रबंधन है’.
मृतकों व घायलों की सूची दी
निरीक्षण के दौरान उन्होंने डीएम डॉ प्रतिमा से राहत कार्य को लेकर संक्षिप्त चर्चा करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीएम ने सीएम को मृत व घायल व्यक्तियों की सूची उपलब्ध करायी. सीएम ने सरकार व निजी मकान की इंजीनियर से बारीकी से जांच कराने का निर्देश दिया. मौके पर मंत्री व दोनों सांसद के अलावा प्रभारी मंत्री राम लषण राम, विधायक गुड्डी देवी, विधान पार्षद राजकिशोर कुशवाहा, राणा रणधीर सिंह चौहान, राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, जिलायक्ष रामजीवन प्रसाद, मो ज्याउद्दीन व लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह मौजूद थे.
सुरक्षा के व्यापक प्रबंध
मंगलवार की देर शाम सीएम के आने की खबर सुनने के बाद डीएम व एसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये थे. देर रात हवाई अड्डा मैदान का मुआयना भी किया गया. जिला मुख्यालय के सभी चौक-चौराहा पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी. नेहरू भवन को पूरी तरह पुलिस छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है. आने-जाने वाले सभी लोगों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही थी.