23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता से मांगी छह लाख की रंगदारी

— डुमरा थाना से की मामले की शिकायतसंवाददातासीतामढ़ी : जिला विधिग संघ के अधिवक्ता सह नारायणपुर गांव निवासी राजदेव साह से अपराधियों ने छह लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर अधिवक्ता को उनके परिवार समेत जान मारने की धमकी दी गयी है. धमकी मिलने की शिकायत अधिवक्ता श्री साह ने […]

— डुमरा थाना से की मामले की शिकायतसंवाददातासीतामढ़ी : जिला विधिग संघ के अधिवक्ता सह नारायणपुर गांव निवासी राजदेव साह से अपराधियों ने छह लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर अधिवक्ता को उनके परिवार समेत जान मारने की धमकी दी गयी है. धमकी मिलने की शिकायत अधिवक्ता श्री साह ने डुमरा थाना पुलिस से की है. उन्होंने एसपी को भी आवेदन देकर अपनी शिकायत दर्ज करायी है. बताया है कि गत 14 अप्रैल 2015 को उनके मोबाइल नंबर-9546329172 पर 9568770822 से फोन कर छह लाख की मांग की गयी. फोन करने वाले ने कहा कि वह जेल का हीरोहै. तुम्हें 17 अप्रैल तक छह लाख रुपये देना होगा. नहीं देने पर तुम्हें और तुम्हारे बच्चों को गोली मार दी जायेगी. उन्होंने फोन कट कर दिया, तो फिर फोन कर किसी से इसकी शिकायत करने पर हत्या की धमकी दी गयी. पुन: 18 अप्रैल को उनके मोबाइल नंबर पर 9678113013 से फोन कर रंगदारी की मांग की गयी. अधिवक्ता का कहना है कि धमकी मिलने के बाद वे और उनके परिवार काफी डरे हुए हैं. श्री साह ने जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें