27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मम्मी मर गयी तो पापा हो गये लापता

फोटो नंबर- 18 रिश्तेदारों के साथ खुशबू — सदमे में है 13 वर्षीया खुशबू कुमारी — एक शब्द भी नहीं बोल पा रही खुशबू सोनबरसा : खुशबू सदमे में है. भूकंप में वह अपने मम्मी को हमेशा के लिए खो दी है, जबकि उसके पापा लापता हैं. उसे या उसके रिश्तेदारों को नहीं मालूम की […]

फोटो नंबर- 18 रिश्तेदारों के साथ खुशबू — सदमे में है 13 वर्षीया खुशबू कुमारी — एक शब्द भी नहीं बोल पा रही खुशबू सोनबरसा : खुशबू सदमे में है. भूकंप में वह अपने मम्मी को हमेशा के लिए खो दी है, जबकि उसके पापा लापता हैं. उसे या उसके रिश्तेदारों को नहीं मालूम की उसके पापा कहां हैं. खुशबू अगर सही-सलामत है तो यह देन उसके रिश्तेदार कुंदन कुमार सिंह की है. 13 वर्षीया खुशबू पर भूकंप की त्रासदी व मम्मी को खोने एवं पापा के लापता होने का असर इस कदर पड़ा है कि वह कुछ बोल नहीं पा रही है. उसे सदमे से बाहर लाने की कोशिश की जा रही है, पर वह अपने सामने के लोगों को एक टके देखने के सिवा कुछ नहीं कर पा रही है. उसके चेहरे पर पापा व मम्मी का गम स्पष्ट झलक रहा है. कल तक हंसती व खेलती रहने वाली खुशबू को यह समझ में नहीं आ रहा है कि ईश्वर ने उसे किस गलती की ऐसी बड़ी सजा दी है. खुशबू नेपाल के सर्लाही जिला के पिपराही गांव के वार्ड नंबर-26 की रहने वाली है. मलंगवा के उसके रिश्तेदार कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि भूकंप के अगले दिन हीं काठमांडू पहुंच गये. खुशबू अपने माता-पिता के साथ काठमांडू के भक्तपुर में रहती थी. भूकंप में उसका मकान ध्वस्त हो गया. मलबे में दब कर उसकी मां की मौत हो गयी, जबकि खुशबू के पापा लापता हो गये. श्री सिंह ने बताया कि खुशबू की मां का दाह संस्कार कर खुशबू को लेकर यहां लौटे हैं और सीतामढ़ी इलाज कराने जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें