23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ितों के दर्द पर नेताओं का मरहम

सीतामढ़ी : भाजपा विधायक सुशील कुमार पिंटु के आवास पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में भाजपा हर तरह से लोगों के साथ है. लोग अफवाह पर ध्यान देकर, आतंकित न हो. सरकार के अधिकृत इकाई के अलावा किसी भी तरह की सूचना पर विश्वास न करे. […]

सीतामढ़ी : भाजपा विधायक सुशील कुमार पिंटु के आवास पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में भाजपा हर तरह से लोगों के साथ है. लोग अफवाह पर ध्यान देकर, आतंकित न हो. सरकार के अधिकृत इकाई के अलावा किसी भी तरह की सूचना पर विश्वास न करे.
संकट की इस घड़ी में भाजपा आम जनता के साथ-साथ राज्य सरकार के साथ भी खड़ी है. मोदी ने कहा कि, सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण बिहार के हजारों लोग नेपाल में फंसे है. जो वहां अपना जीवकोपार्जन करते है. सिर्फ परसौनी प्रखंड के परशुरामपुर गांव के चार सौ से अधिक लोग नेपाल में फंसे हुए हैं. शिवहर. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सूबे में विधि व्यवस्था की स्थिति चरमरा गयी है.
अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. जिला मुख्यालय में हत्या की घटना घटित हो रही है तो ग्रामीण क्षेत्रों का क्या हाल होगा. किसी से छिपा नहीं है. श्री मोदी करीब 1 बजे वार्ड में कृष्ण देव प्रसाद यादव के आवास पर पहुंचे और करीब 19 मिनट तक रहे. इस दौरान उन्होंने विगत 21 अप्रैल को विक्की की हुई हत्या के मामले में जानकारी लेने के बाद उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर डीजीपी से बात करेंगे.
वे राज्य सरकार से विक्की के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग करेंगे. हत्या के कई दिनों के बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की गयी है, यह गिरती कानून व्यवस्था का परिचायक है. विधि व्यवस्था नियंत्रण अब नीतीश कुमार के बस में नहीं है. उन्होंने सीतामढ़ी में किशोर राम की हुई हत्या को लेकर भी विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया और उसके परिजनों से मुलाकात करने की बात कही. श्री मोदी ने शिवहर वार्ड 1 में मृतक विक्की के 4 वर्षीय पुत्री राधिका व पुत्र रोहित से मुलाकात कर सांत्वना दी.
मौके पर विधान पार्षद वैद्यनाथ प्रसाद, पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू, पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा, भाजपा युवा नेता अखिलेश सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, उमा शंकर शाही, शिव शंकर गुप्ता, लाल बाबू गुप्ता, डा राम बहादूर गुप्ता, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश कुमार राजू समेत अन्य मौजूद थे.
बथनाहा : गत दिन भूकंप के दौरान घर गिरने से प्रखंड के बथनाहा गांव के संजय कापड़ के परिवार के एक सदस्य की मौत हो गयी थी. जिला के प्रभारी मंत्री रामलषन राम रमण सोमवार को मृतक के परिजन से मिले. पूछा कि चार लाख का चेक मिला है या नहीं. जख्मी को चेक मिला कि नहीं.
परिजन ने चेक मिलने की बात स्वीकार की. मौके पर मंत्री श्री रमण ने आम लोगों से अफवाह से बचने की अपील की. साथ हीं कहा कि सरकार उनके साथ है. मौके पर विधान पार्षद राज किशोर कुशवाहा, जदयू नेता राणा रणधीर सिंह चौहान, डीटीओ राजेश चौधरी, बीडीओ वसंत कुमार सिंह व सीआइ पुर्णेदू कुमार भी मौजूद थे.इधर, डीएम डॉ प्रतिमा भी मृतक व परिजन से मिली और आपदा की इस घड़ी में धैर्य से रहने की बात कही.
भूकंप में 41 घर क्षतिग्रस्त
इधर, बीडीओ वसंत कुमार सिंह ने बताया कि गत दिन आयी तूफान में पांच लोगों का घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया. वहीं भूकंप में 41 लोगों का घर क्षतिग्रस्त हुआ है. वैसे आवेदन लेने का सिलसिला जारी है.पीड़ितों व अन्य के ठहरने के लिए बीआरसी में व्यवस्था की गयी है. रौशनी की भी सुविधा है.
सीतामढ़ी : पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने सोमवार को सदर अस्पताल में भूकंप पीड़ितों का जायजा लिया. जख्मी लोगों से सरकार से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान वे बथनाहा प्रखंड के बथनाहा गांव के संजय कापड़ से भी मिले.संजय भी भूकंप के दौरान जख्मी हो गये थे और सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. श्री मांझी ने संजय से पूछा कि हर दिन बेड का चादर बदला जाता है या नहीं. वह बोला प्रतिदिन बदला जाता है.
दवा की बाबत भी संजय ने मिलने की बात कही. पूर्व सीएम श्री राम ने उससे यह भी पूछा कि 43 सौ का चेक मिला है अथवा नहीं. संजय ने चेक मिल जाने की बात कही. इस तरह से पूर्व सीएम कई मरीजों से सुविधाओं की बाबत जानकारी लिये. सभी ने सुविधाएं मिलने की बात कही. मौके पर पूर्व मंत्री मो शाहिद अली खां, कांटी विधायक अजीत सिंह, डीडीसी रामशंकर सिंह, सीएस डॉ एके गुप्ता, डीएस डॉ बबन कुंवर व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
सीएस डॉ गुप्ता ने मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सेवा के बारे में पूर्व सीएम को विस्तार से जानकारी दी. बाद में पूर्व मंत्री मो शाहिद अली खां के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में पूर्व सीएम ने कहा कि सीतामढ़ी पर प्रकृति का भीषण मारपड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें