25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल के भूकंप पीड़ितों के सहायतार्थ कैंप खुला

बैरगनिया : भूकंप के दौरान नेपाल के जख्मी व पीड़ित लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन के स्तर से यहां दो राहत व चिकित्सा शिविर खोली गयी है. प्रखंड कार्यालय व एसएसबी के मेन पोस्ट पर कैंप खोला गया है. सोमवार को डीएम डॉ प्रतिमा व एसपी हरि प्रसाथ एस ने संयुक्त रूप से […]

बैरगनिया : भूकंप के दौरान नेपाल के जख्मी व पीड़ित लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन के स्तर से यहां दो राहत व चिकित्सा शिविर खोली गयी है. प्रखंड कार्यालय व एसएसबी के मेन पोस्ट पर कैंप खोला गया है. सोमवार को डीएम डॉ प्रतिमा व एसपी हरि प्रसाथ एस ने संयुक्त रूप से दोनों कैंप का जायजा लिया. मौके पर डीएम ने बताया कि नेपाल से आने वाले भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए यह कैंप खोला गया है.
दवा व एंबुलेंस की व्यवस्था
डीएम ने बताया कि एसएसबी पोस्ट पर चिकित्सा शिविर में दवा, एबुंलेंस व चिकित्सक की तैनाती की गयी है. वहीं प्रखंड कार्यालय में खोली गयी राहत शिविर में भी चिकित्सा सुविधा के साथ हीं पीड़ितों के रहने व खाने-पीने की व्यवस्था की गयी है. दोनों कैंपों पर बीडीओ आशुतोष आनंद पैनी नजर रखेंगे. पीएचसी प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार शाही के नेतृत्व में चिकित्सकों का दल तैनात है.
प्राथमिक चिकित्सा के बाद जरूरत पड़ने पर घायलों को पीएचसी में भेजा जायेगा. पीएचसी 24 घंटे कार्यरत रहेगा. बताया कि पांच दिनों तक 24 घंटे शिविर कार्यरत रहेगी. जरूरत पड़ने पर शिविर की अवधि बढ़ा दी जायेगी. डीएम ने बताया कि मरीजों को बाहर ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था है. दोनों कैंप पर रोशनी के लिए जेनेरेटर की सुविधा है.
झटके से घबड़ाये नहीं
डीएम ने आम जनता को यह संदेश दिया कि अब भी भूकंप के झटके आयेंगे, पर उससे कोई क्षति नहीं होगी. भूकंप के बड़े झटके के बाद कुछ दिनों तक छोटे-छोटे झटके आते रहते हैं. अफवाह से बचने की जरूरत है. एसपी ने बताया कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
थानाध्यक्ष संजीव कुमार को ऐसे लोगों को चिह्न्ति कर कार्रवाई करने को कहा गया है. बताया कि राहत शिविर में 24 घंटा पुलिस मुस्तैद रहेगी और मरीजों की मदद करेगी.
डीएम ने दिया आश्वासन
कैंप के निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के वार्ड नंबर-9 की फुलकुमारी देवी व सुनीता देवी ने डीएम को बताया कि भूकंप में उसका घर क्षतिग्रस्त हो गया है. सरकारी खर्च पर उसके घर की मरम्मत करायी जाये. इस पर डीएम ने कहा कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एडीएम डीएन मंडल, बीडीओ आशुतोष आनंद, सीओ जगदीश पासवान, बीएओ अशोक कुमार सिंह, बीइओ अजय कुमार त्रिवेदी, नपं सभापति मो वशीर अंसारी, कांग्रेस नेता अमित कुमार टुन्ना व नागरिक परिषद के सदस्य रामअशीष राय समेत अन्य मौजूद थे.
बीडीओ ने क्षतिग्रस्त घरों का लिया जायजा
बेलसंड. बीडीओ राजाराम पासवान व सीआइ विजय कुमार ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में घूम कर भूकंप में क्षतिग्रस्त घरों का जायजा लिया. बाद में बताया कि दमामी के रामनंदन पासवान, भंडारी के राधा किशुन साह, गढ़वा सुखी के मु आनंदी देवी, पचनौर के मु सुदामा देवी, मौलानगर के रूखसाना खातून, भटौलिया के भारती देवी व जाफरपुर के नागेंद्र साह का घर क्षतिग्रस्त हो गया है.
इस दौरान नागेंद्र साह, मधकौल के सुरेश सिंह, राधा किशुन साह को राहत सामग्री के रूप में पोलीथीन आदि देकर धैर्य से काम लेने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें