फोटो नंबर- 84 युवती व पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपित– शादी की नियत से नाबालिग को ले जा रहे थे — लड़की ने दिखायी चलाकी, पुलिस को पुलिस को देखते हीं चिल्ला उठी — दो में से एक शिवहर जिला का तो दूसरा आरोपित नेपाल के बाड़ा जिला कासीतामढ़ी : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर 12 वर्षीया एक युवती ने खुद का बचाव करने के साथ ही दो को पुलिस को पुलिस के हवाले करने में सफल रही. रविवार को दोपहर करीब तीन बजे दो व्यक्ति एक लड़की को लेकर स्टेशन पर पहुंचे. पुलिस पर नजर पड़ते हीं लड़की चिल्लाने लगी. उसने पुलिस को बताया कि ये दोनों लोग शादी करने के लिए उसे ले जा रहे हैं. पुलिस ने दोनों व्यक्ति को पकड़ लिया. थाना लाया गया. — रीगा के चंडीहा की है लड़की लड़की ने अपना नाम रूबीना व पिता का नाम मो मनीब बताया. वह जिले के रीगा थाना क्षेत्र के चंडीहा की रहने वाली है. उसने पुलिस को बताया कि पकड़ा गया 70 वर्षीय रफीक अंसारी ने रविवार की रात उसके साथ दुर्व्यवहार किया था. पकड़े गये एक की पहचान शिवहर जिला के पुरनहिया थाना क्षेत्र के मोहन बराही के फुलवरिया टोला के जुमाइन अंसारी के पुत्र तो दूसरे की पहचान नेपाल के बाड़ा जिला के रामदेव महतो के पुत्र की रूप में हुई. पुलिस ने लड़की के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपितों को रेल न्यायालय समस्तीपुर भेज दिया. मो रफीक ने पुलिस को बताया कि रूबीना के पिता उसके साथ नेपाल में काम करते थे. उसे उसके घर ले जाने के लिए स्टेशन लाये थे. वह शोर क्यों मचाने लगी, उसे पता नहीं. मो रफीक ने भी उसे घर पर पहुंचाने की हीं बात कही. बताया कि रूबीना के पिता करीब पांच माह से काम छोड़ कर घर पर हैं. यह नेपाल के गोरखा में रहती थी.
युवती ने दो को पुलिस के हवाले किया
फोटो नंबर- 84 युवती व पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपित– शादी की नियत से नाबालिग को ले जा रहे थे — लड़की ने दिखायी चलाकी, पुलिस को पुलिस को देखते हीं चिल्ला उठी — दो में से एक शिवहर जिला का तो दूसरा आरोपित नेपाल के बाड़ा जिला कासीतामढ़ी : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर 12 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement