21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप में मरने वालों की संख्या हुई 13

सीतामढ़ी : शनिवार को भूकंप के दौरान घर गिरने से उसमें दब कर एवं हर्ट अटैक से नौ की मौत हो गयी थी. वहीं, रविवार को मृतकों की संख्या बढ़ कर 13 हो गयी है, जिसमें दो की मौत हार्ट अटैक से हो गयी है तो दीवार में दब कर एक की एवं मचान से […]

सीतामढ़ी : शनिवार को भूकंप के दौरान घर गिरने से उसमें दब कर एवं हर्ट अटैक से नौ की मौत हो गयी थी. वहीं, रविवार को मृतकों की संख्या बढ़ कर 13 हो गयी है, जिसमें दो की मौत हार्ट अटैक से हो गयी है तो दीवार में दब कर एक की एवं मचान से गिर कर एक की मौत हो गयी है. 1. मृतक- नागेंद्र मंडलपता- घर सौली, प्रखंड बेलसंड 2. मृतक- मु पानो देवी पता- घर सौली, प्रखंड बेलसंड 3. मृतक – शांति देवीपता- बहुअरवा, प्रखंड परिहार4. मृतक – मु राधे देवीपता – घर बसतपुर, प्रखंड रीगा 5. मृतक – सिंपल कुमारीपिता का नाम- संजय कापड़पता – घर बथनाहा, प्रखंड बथनाहा6. मृतक- सतीश कुमारपिता- गुलाब महतोपता- घर जब्दी, प्रखंड परिहार7. मृतक – दीपेश कुमारपिता- छट्ठू रामपता- घर चंद्रसैना, प्रखंड चोरौत 8. मृतक- बनवारी रायपता – घर परसा, प्रखंड सुप्पी 9. मृतक-चंद्रज्योति देवीपति- देव नारायण महतोपता- नगर पंचायत बैरगनिया नुनिया टोल10. मृतक- उबैदुल्लाहपता- घर झिटकी, प्रखंड बोखड़ा11. मृतक प्रो विनोद शंकर शर्मापता- घर पुनौरा, प्रखंड डुमरा 12. मृतक- अंजलि कुमारी पिता – अजय सिंहघर- वृंदावन, प्रखंड तरियानी13. मृतक- अज्ञात नेपाली नागरिक मौत का स्थल- बैरगनिया नगर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें