फोटो नंबर- 11 चेक देने की तैयारी करते सोनबरसा बीडीओ सीतामढ़ी : भूकंप के दौरान घर गिरने से दब कर एवं अन्य कारणों से जख्मी हुए मरीजों को समुचित इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. डीएम डॉ प्रतिमा के निर्देश पर संबंधित सोनबरसा बीडीओ सदर अस्पताल में पहुंचे और आपदा राहत मद से परिजन को 43-43 सौ का चेक दिया. डुमरा बीडीओ सन्नी सौरभ, रीगा बीडीओ मुकेश कुमार व सोनबरसा बीडीओ ने बताया कि परिजन को चेक देने की कार्रवाई पूरी कर ली गयी है. सोनबरसा बीडीओ ने बताया कि उनके प्रखंड के अब तक मात्र दो जख्मी अस्पताल में आये हैं. इनमें एक है घुरघुरा हनुमाननगर के उमेश ठाकुर की पत्नी मीना कुमारी व दूसरी राम प्रकाश साह की पुत्री रिंकी कुमारी. — इनके परिजन को भी चेक भूकंप से जख्मी व सदर अस्पताल में भरती पीडि़तों में बथनाहा प्रखंड के पुरनहिया गांव की सपना कुमारी, मलिकाना के किशोरी सिंह, रीगा प्रखंड के चैनपुरा के योगेंद्र पाल, माधोपुर के अभिषेक कुमार, भवदेपुर के हरिनंदन कुमार, रामनगर के मो सगीर, डुमरा वार्ड नंबर-7 के धर्मेंद्र पासवान, पुनौरा की राधा कुमारी, नगर के वार्ड नंबर-23 की लक्ष्मी देवी, वार्ड नंबर-7 की गौरी कुमारी, बथनाहा प्रखंड के बथनाहा की पल्लवी कुमारी, संजय कापड़, निशा कुमारी, परसौनी के कोरा गांव की सुनीता देवी, सचिन कुमार, किरण देवी व संगीता देवी, सुरसंड की ललिता देवी, बरियारपुर लपकी टोला के विजय कुमार, सीएस कार्यालय के वीरेंद्र कुमार, सदर अस्पताल की अंजु देवी, मुहचट्टी के अनिल पासवान, डुमरा के परमानंदपुर की अंबिका कुमारी, नगर के वार्ड नंबर एक के विंदेश्वर ठाकुर शामिल हैं.
BREAKING NEWS
भूकंप : जख्मी के परिजन को 43-43 सौ का चेक
फोटो नंबर- 11 चेक देने की तैयारी करते सोनबरसा बीडीओ सीतामढ़ी : भूकंप के दौरान घर गिरने से दब कर एवं अन्य कारणों से जख्मी हुए मरीजों को समुचित इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. डीएम डॉ प्रतिमा के निर्देश पर संबंधित सोनबरसा बीडीओ सदर अस्पताल में पहुंचे और आपदा राहत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement