Advertisement
पुत्र की मौत, पुत्री अस्पताल में भरती
चोरौत : प्रखंड की परिगामा पंचायत की चंद्रसेना गांव में दीवार गिरने से उसमें दब कर छट्ठ राम के आठ वर्षीय पुत्र दीपेश कुमार की मौत हो गयी. वहीं 25 वर्षीय पुत्री ललिता देवी के साथ ही छट्ठ राम भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को पीएचसी लाया गया, जहां से पीएचसी प्रभारी […]
चोरौत : प्रखंड की परिगामा पंचायत की चंद्रसेना गांव में दीवार गिरने से उसमें दब कर छट्ठ राम के आठ वर्षीय पुत्र दीपेश कुमार की मौत हो गयी. वहीं 25 वर्षीय पुत्री ललिता देवी के साथ ही छट्ठ राम भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को पीएचसी लाया गया, जहां से पीएचसी प्रभारी डॉ एके चौधरी ने जख्मी ललिता को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
बीडीओ के वाहन से उसे सदर अस्पताल भेजा गया. छट्ठ राम का इलाज पीएचसी में चल रहा है. एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह ने मृतक के पिता छट्ट राम को आपदा प्रबंधन मद से चाल लाख रुपये का चेक दिया. मुखिया राम किशोर राय ने अपने निजी कोष से 1500 व पैक्स अध्यक्ष सर्वे शाफी ने नगद 500 रुपये दिया.
पंचायत सचिव सच्चिदानंद प्रसाद ने दाह-संस्कार के लिए नगद तीन हजार रुपये दिया. मृतक चार भाई व तीन बहन था. मौके पर बीडीओ भोला प्रसाद सिंह, सीओ सीके सिंह, डीएसपी शैशव यादव व पुपरी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement