17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरगनिया में दीवार में दब कर मौत

बैरगनिया : भूकंप के दौरान नगर पंचायत के नुनिया टोला के देव नारायण महतो के घर की दीवार मर गयी. उस मे दब कर श्री महतो की 60 वर्षीया पत्नी चंद्रज्योति देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उन्हें तुरंत पीएचसी में लाया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. भूकंप से प्रखंड क्षेत्र […]

बैरगनिया : भूकंप के दौरान नगर पंचायत के नुनिया टोला के देव नारायण महतो के घर की दीवार मर गयी. उस मे दब कर श्री महतो की 60 वर्षीया पत्नी चंद्रज्योति देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
उन्हें तुरंत पीएचसी में लाया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. भूकंप से प्रखंड क्षेत्र में चार दर्जन से अधिक घरों के गिर जाने की बात कही जा रही है. वहीं दर्जनों घरों में दरार पड़ गया.
एसएसबी ने लगाया कैंप
भूकंप से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए एसएसबी की ओर से एक कैंप लगाया गया है. सहायक सेनानायक अभिनव कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ितों की मदद के लिए हेल्प लाइन नंबर 9431821401 एवं 9934527223 जारी किया गया है. पीड़ितों के लिए वाहन सेवा उपलब्ध है.
मेडिकल टीम भी सहायता को तैयार है. कैंप में इंस्पेक्टर सुनील कुमार शांति, सब इंस्पेक्टर प्रदीप यादव, लक्ष्मण सिंह, हेड कांस्टेबुल सुशील कुमार, सोमवीर, विश्वजीत व मुकेश सोनी के साथ नमोनाथ मौजूद थे. इधर, नगर पंचायत के वार्ड नंबर-21 डुमरवाना के राजू पासवान के घर की दीवार गिर गयी. दीवार में दब कर राजू का घोड़ा मर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें