Advertisement
बेलसंड के घरों में आयी दरार
बेलसंड : भूकंप के बार-बार के झटके से प्रखंड क्षेत्र में कई फूस के घर गिर गये. वहीं दर्जनों घरों की दीवार में दरार पड़ गया. लोगों का कहना था कि भूकंप का ऐसा झटका पूर्व में कभी महसूस नहीं किया था. पूर्व में हल्का झटका महसूस किया था तो इस बार का झटका दिल […]
बेलसंड : भूकंप के बार-बार के झटके से प्रखंड क्षेत्र में कई फूस के घर गिर गये. वहीं दर्जनों घरों की दीवार में दरार पड़ गया. लोगों का कहना था कि भूकंप का ऐसा झटका पूर्व में कभी महसूस नहीं किया था. पूर्व में हल्का झटका महसूस किया था तो इस बार का झटका दिल दहला दिया.
जाफरपुर पंचायत के मधकौल के उमेश सिंह के घर का दीवार गिर गया. रामजनम सिंह के पुराने घर का दीवार तो मुकुल कुमार सिंह का भी दीवार गिर गया. देवेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह व संजय सिंह के घर का छत गिर गया तो कई के घरों की दीवार में दरार पड़ गया.
बसौल के जय प्रकाश मिश्र व प्रो जितेंद्र प्रसाद के पुराने भवन का छत गिर गया. जाफरपुर दक्षिणी के जगदीश महतो का घर गिर गया तो कांति देवी के घर दरार पड़ गया. कंसार के लक्ष्मी साह का भी घर गिर गया.
पक्की सड़क में दरार
पक्की सड़क में दरार देख लोगों के होश उड़ गये. भूकंप से चंदौली-बेलसंड मुख्य पथ में डुमरिया घाट के समीप पक्की सड़क में दरार पड़ गया. इसकी खबर मिलते हीं दरार देखने के लिए वहां पर भीड़ जुट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement