22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलबा में दब कर बच्ची की मौत

सीतामढ़ी : भूकंप के बार-बार के झटके से प्रखंड के बथनाहा गांव के मुन्ना सिंह के घर का दीवार गिर गया, जिसके मलबे में दब कर संजय कापड़ की पांच वर्षीया पुत्री सिंपल कुमारी की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. संजय भी जख्मी […]

सीतामढ़ी : भूकंप के बार-बार के झटके से प्रखंड के बथनाहा गांव के मुन्ना सिंह के घर का दीवार गिर गया, जिसके मलबे में दब कर संजय कापड़ की पांच वर्षीया पुत्री सिंपल कुमारी की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. संजय भी जख्मी हो गये. उनकी पुत्री निशा व पल्लवी भी जख्मी हो गयी. तीनों को पीएचसी लाया गया, जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बीडीओ वसंत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा व गंगा सोरेन ने घटना स्थल का जायजा लिया. — दीवार गिरने से जख्मी रीगा प्रखंड के चैनपुरा गांव में दीवार गिरने से उसमे दब कर 55 वर्षीय योगेंद्र पाल जख्मी हो गये. उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया गया है कि योगेंद्र पाल परिवार के सभी सदस्यों को कमरे से बाहर निकाल कर जब खुद बाहर आ रहे थे तो उन पर दीवार गिर गया. — एक ही परिवार के तीन जख्मी परसौनी प्रखंड के कोरा भीम गांव में भूकंप के झटके में दीवार गिरने से एक हीं परिवार की तीन महिला सदस्य जख्मी हो गयी. जख्मी रामप्रित महतो की पत्नी अनीता देवी, रामकृत महतो की पत्नी किरण देवी, रामशत महतो की पत्नी सुनीता देवी व रामकृत महतो के पांच वर्षीय पुत्र सचिन कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. — देवी मंदिर का दीवार गिरा बथनाहा पश्चिमी गांव स्थित बौद्धि देवी मंदिर टोला में भूकंप के झटका से दीवार क्षतिग्रस्त हो गया. माधोपुर गांव के शिव शंकर व देबू झा समेत आधा दर्जन लोगों का घर क्षतिग्रस्त हो गया. बीडीओ व थानाध्यक्ष ने क्षतिग्रस्त घरों का जायजा लिया. दोनों ने आम जनता को अगले 24 घंटा तक सतर्क रहने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें