19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने लेबरमेट से मांगी 20 लाख रंगदारी

रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के चकदोनई गांव के साहिर हुसैन से अपराधियों ने 20 लाख की रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर परिवार के सभी सदस्यों को काट देने एवं पुत्र को अगवा कर लेने की धमकी दी गयी है. धमकी से घबराये साहिर ने पुलिस को लिखित सूचना देकर जान-माल की […]

रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के चकदोनई गांव के साहिर हुसैन से अपराधियों ने 20 लाख की रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर परिवार के सभी सदस्यों को काट देने एवं पुत्र को अगवा कर लेने की धमकी दी गयी है. धमकी से घबराये साहिर ने पुलिस को लिखित सूचना देकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.
बताया गया है कि साहिर कश्मीर में एक ईंट भट्ठा में लेबर मेट का काम करता है. 23 अप्रैल 15 को दिन के करीब ढ़ाई बजे उसके मोबाइल नंबर-8294602316 पर मोबाइल नंबर-9093617029 से कॉल आया. कॉल करने वाला व्यक्ति सबसे पहले साहिर से नाम पूछा. उसके बाद गाली देने लगा. उससे 20 लाख की रंगदारी की मांग की. साथ ही कहा कि पैसा नहीं देने पर उसे व परिवार के सभी सदस्यों को काट देंगे. धमकी देने वाला व्यक्ति अपना नाम शंभु झा व गांव मधकौल बताया. साहिर को यह भी कहा कि मुखिया को मार दिये, तो तुम क्या हो.
आधा घंटा बाद साहिर के उसे मोबाइल नंबर पर मोबाइल नंबर 7044918957 से दूसरी बार कॉल आया. इस बार कॉल करने वाला व्यक्ति ने अपना नाम कबीर बताया. उसने कहा कि शंभु झा ने जो कहा है, वह समझा है कि नहीं. अगर नहीं समङो हो तो घर पर आकर समझा देंगे. इतना कहने के साथ ही फोन काट दिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें