28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियारों के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

सीतामढ़ी : अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित स्पेशल टास्क फोर्स को गुरुवार की रात बड़ी सफलता मिली. जिले के अलग-अलग जगहों से चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो लोडेड देसी पिस्तौल एवं पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. प्रभारी एसपी शिव […]

सीतामढ़ी : अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित स्पेशल टास्क फोर्स को गुरुवार की रात बड़ी सफलता मिली. जिले के अलग-अलग जगहों से चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो लोडेड देसी पिस्तौल एवं पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
प्रभारी एसपी शिव कुमार झा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इन अपराधियों में हरेंद्र सहनी, प्रिंस कुमार एवं शशिशेखर को नगर के कपरौल रोड के रिंग बांध स्थित हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के क्रम में उसके दो सहयोगी विजय झा एवं रंजीत राम अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकले.
तीनों के पास से एक देसी पिस्तौल एवं चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. वहीं दूसरी ओर सहियारा थाने की पुलिस ने थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के नेतृत्व में शातिर राकेश दास के सहयोगी रंजीत दास को गिरफ्तार किया है. फुलपरासी गांव निवासी रंजीत के पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल मिला है. उन्होंने बताया कि रिंग बांध हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार तीनों अपराधी जेल में बंद पिंटू झा उर्फ बाबा गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. उसी के निर्देश पर तीनों अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ एकत्र होकर अपराधी की योजना बना रहे थे.
जेल से फरार होने की थी साजिश
पूछताछ के दौरान जो बात सामने आ रही थी, उसमें पिंटू झा के उक्त गुर्गे कुछ व्यक्तियों की हत्या करना चाहते थे. विगत दिनों इन लोगों ने बाइक लूट को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं पिंटू झा उर्फ बाबा अपने इन गुर्गो के माध्यम से जेल से फरार होने की साजिश भी रची थी. स्पेशल टीम में नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, अनि अमरेंद्र कुमार एवं सअनि जलेश्वर सिंह भी शामिल थे.
शादी में जुटे थे कई अपराधी
सहियारा थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि शातिर राकेश दास के बहन की शादी में कई अपराधी मटियार आये हैं. थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने मटियार-फुलपरासी रोड में वाहन चेकिंग चलाया. जिसमें बरात पार्टी में शामिल रंजीत दास को एक लोडेड देसी पिस्तौल के साथ दबोच लिया. प्रेस कांफ्रेंस में अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) के अलावा एएसपी सत्य नारायण कुमार भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें