फोटो-12 जब्त सामान के साथ एसएसबी जवान– बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों को मिली सफलता– भारतीय क्षेत्र से नेपाल के गौर जा रहा था सामान– वैन पर लदा था 106 टीन सरसों तेल व 51 कार्टन बिस्कुट– सीतामढ़ी के एक चर्चित ट्रांसपोर्टर की संलिप्तता का चला पताबैरगनिया : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने बुधवार की रात एक पिकअप वैन पर लदा भारी मात्रा में तस्करी का सामान जब्त किया है. जब्त सामान भारतीय क्षेत्र से नेपाल की ओर ले जाया जा रहा था. वैन के चालक मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वह स्थानीय नगर पंचायत के डुमरवाना का रहनेवाला है. एसएसबी के स्थानीय दाल मिल कैंप के सहायक सेनानायक अभिनव कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप वैन(एचआर 58पी 0104) पर भारी संख्या में सरसों तेल एवं बिस्कुट लदा है. उक्त सूचना के आधार पर जवानों को अलर्ट करते हुए पिलर संख्या-343(मुसाचक) के पास नाकेबंदी की गयी. तलाशी के क्रम में वैन से 87 टीन कोल्हू ब्रांड सरसों तेल, 19 टीन दो फूल सरसों तेल एवं 51 कार्टन बिस्कुट बरामद किया गया. जब्ती सूची में सामान की अनुमानित कीमत एक लाख 82 हजार एवं वैन की कीमत दो लाख 70 हजार आंकी गयी है. कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर प्रदीप यादव, कांस्टेबुल सोम वीर, शिवम सरकार, नागेंद्र यादव, रोहित खांड एवं मंगा राम भी शामिल थे. मालूम हो कि इन दिनों भारतीय क्षेत्र से बड़े पैमाने पर सरसों तेल की तस्करी हो रही है. सीतामढ़ी के एक चर्चित ट्रांसपोर्टर की भी इसमें संलिप्तता का पता चला है.
BREAKING NEWS
वैन पर लदा तस्करी का सामान जब्त, चालक गिरफ्तार
फोटो-12 जब्त सामान के साथ एसएसबी जवान– बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों को मिली सफलता– भारतीय क्षेत्र से नेपाल के गौर जा रहा था सामान– वैन पर लदा था 106 टीन सरसों तेल व 51 कार्टन बिस्कुट– सीतामढ़ी के एक चर्चित ट्रांसपोर्टर की संलिप्तता का चला पताबैरगनिया : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement