24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक लुभावन घोषणाओं से बचे : अर्जुन राय

फोटो-36 कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व सांसद व अन्य– संवाद व सहमति कार्यक्रम में बोले पूर्व सांसद– हार एवं भूल के लिए मांगी जनता से माफी– नीतीश कुमार में विश्वास रख मतदान की अपीलचोरौत : जदयू की ओर से मंगलवार को स्थानीय सुरी धर्मशाला में संवाद व सहमति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड जदयू […]

फोटो-36 कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व सांसद व अन्य– संवाद व सहमति कार्यक्रम में बोले पूर्व सांसद– हार एवं भूल के लिए मांगी जनता से माफी– नीतीश कुमार में विश्वास रख मतदान की अपीलचोरौत : जदयू की ओर से मंगलवार को स्थानीय सुरी धर्मशाला में संवाद व सहमति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड जदयू अध्यक्ष पवन मंडल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने पूर्व सांसद अर्जुन राय के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की चर्चा की. उपस्थित पूर्व सांसद श्री राय ने सबसे पहले संसदीय चुनाव में हुई हार एवं भूल के लिए माफी मांगा. उसके बाद कहा कि उनके पांच साल के कार्यकाल में हुए विकास की धारा बहने की प्रक्रिया वर्तमान सांसद के कार्यकाल में एक प्रकार से रुक गयी है. उन्होंने भविष्य में बहुरूपियों की लोक लुभावन घोषणाओं से बच कर नीतीश सरकार के विकास में विश्वास रख कर मतदान करने की अपील की. जदयू के वरिष्ठ कार्यकर्ता नथुनी पूर्वे एवं अमर चौधरी ने पुपरी-चोरौत पथ में पुल निर्माण के नाम पर लचका तोड़ देने की शिकायत करते हुए कहा कि अगर ससमय पुल का निर्माण नहीं किया गया तो जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी. मौके पर ईश्वर नारायण साह, सुरेंद्र यादव, आनंद बिहारी सिंह, ओमप्रकाश राय, राजीव चौधरी, मुकेश सिंह समेत दर्जनों लोगों ने अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें