Advertisement
क्यूआरटी की कार्यशैली से आहत थे लोग
सीतामढ़ी : नगर थाना के तत्कालीन अवर निरीक्षक गंगा दयाल प्रसाद की बरखास्तगी के बाद जिले में अपराध नियंत्रण को बनी क्यूआरटी जवानों की कार्यशैली एक बार फिर चर्चा में आ गयी है. तब क्यूआरटी के इन जवानों की कार्यशैली ने पुलिस महकमे को शर्मसार किया था. आश्चर्य की बात तो यह है कि इन […]
सीतामढ़ी : नगर थाना के तत्कालीन अवर निरीक्षक गंगा दयाल प्रसाद की बरखास्तगी के बाद जिले में अपराध नियंत्रण को बनी क्यूआरटी जवानों की कार्यशैली एक बार फिर चर्चा में आ गयी है. तब क्यूआरटी के इन जवानों की कार्यशैली ने पुलिस महकमे को शर्मसार किया था.
आश्चर्य की बात तो यह है कि इन जवानों की कार्यशैली की कथा पुलिस के वरीय पदाधिकारियों तक भी पहुंची, लेकिन उसकी नोटिस लेना मुनासिब नहीं समझा गया. पानी जब सिर से ऊपर गुजर गया तो कार्रवाई दर कार्रवाई शुरू हुई. नगर के भवदेपुर रोड स्थित राजकिशोर पासवान के किराये के घर से कथित तौर पर हथियार बरामदगी के झूठे मामले में क्यूआरटी के जवानों को तो पहले ही सेवा से बरखास्त कर दिया गया था, अब बारी दारोगा गंगा दयाल प्रसाद की थी. गंगा दयाल प्रसाद तथा क्यूआरटी जवानों का विवादों से नाता रहा है.
खाद्यान्न माफियाओं से था गहरा रिश्ता
अपने पदस्थापन के दौरान गंगा दयाल की खाद्यान्न माफियाओं से गहरा रिश्ता बन गया था. नगर थाना में खाद्यान्न माफियाओं की गहरी घुसपैठ पुलिस की कानून व्यवस्था को प्रभावित कर रहा था.
तब क्यूआरटी के जवानों की नयी टीम बनी थी, जिसमें दक्ष व प्रशिक्षित जवानों को गश्ती में लगाया गया था. क्यूआरटी के जवानों को शहर में देख कर लोगों को बढ़ते अपराध को देखते हुए राहत का एहसास हुआ. लेकिन यह अधिक दिनों तक टिक नहीं सका.
लोजपा नेता को पीटा था जवानों ने
स्टेशन रोड में लोजपा के एक कार्यकर्ता सह इस्टू हाउस संचालक मोहन प्रसाद की इन जवानों ने जबरदस्त पिटाई की थी. श्री प्रसाद ने इसकी शिकायत जब पुलिस के वरीय अधिकारियों को दिया तो इसकी नोटिस नहीं ली गयी. नगर के गोशाला चौक, सिनेमा रोड में भी इन जवानों की करतूत से खौफ उत्पन्न हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement