— 23 अप्रैल तक हड़ताल पर रहेंगे सभी रसोइया– मध्याह्न भोजन के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया आवेदनसीतामढ़ी : मानदेय वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत रसोइया स्कूलों में मध्याह्न भोजन ठप करेंगे. जिला मध्याह्न भोजन रसोइया संघ के संयोजक मंडल ने शनिवार को मध्याह्न भोजन के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आवेदन देकर 20 से 23 अप्रैल तक प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद रखने की जानकारी दी है. संघ के जिलाध्यक्ष श्याम नंदन चौधरी ने आवेदन में कहा है कि सरकार को बार बार रसोइया के मानदेय वृद्धि, स्थायी करने, आकस्मिक अवकाश, विशेष अवकाश, मातृत्व अवकाश देने, साल में दो बार वरदी देने, दुर्घटना एवं जीवन बीमा लागू करने, श्रम विभाग से निबंधन कराने इत्यादि मांगों का ज्ञापन व स्मार पत्र सौंपा गया. बावजूद मांझी सरकार द्वारा प्रतिमाह एक हजार रुपया वेतन बढ़ोतरी को नीतीश कैबिनेट के द्वारा समाप्त कर दिया गया.
स्कूलों में ठप रहेगा मध्याह्न भोजन
— 23 अप्रैल तक हड़ताल पर रहेंगे सभी रसोइया– मध्याह्न भोजन के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया आवेदनसीतामढ़ी : मानदेय वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत रसोइया स्कूलों में मध्याह्न भोजन ठप करेंगे. जिला मध्याह्न भोजन रसोइया संघ के संयोजक मंडल ने शनिवार को मध्याह्न भोजन के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आवेदन देकर 20 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement