सीतामढ़ी : रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने किसानों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर शुक्रवार को आंबेडकर स्थल, डुमरा पर धरना दिया. पार्टी के जिलाध्यक्ष राम लक्षण सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित धरना कार्यक्रम में किसानों की समस्याओं का निदान नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी गयी. वक्ताओं ने कहा कि बिहार की निकम्मी सरकार किसान विरोधी है. इस सरकार के रहते किसानों का भला होने वाला नहीं है.
धरना के पश्चात पार्टी का शिष्टमंडल डीएम को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. धरना में प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव रामप्रवेश यादव, मो आरिफ हुसैन, शशि भूषण शाही, अवधेश कुशवाहा, श्रीनिवास कुमार मिश्रा, ओमप्रकाश कुशवाहा, महंत सिंह कुयावाहा, अशोक कुमार, राजकिशोर सिंह उर्फ दारा सिंह, वीरेंद्र बैठा, विक्रम चंद्रवंशी, मनोज यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.