फोटो-28 परीक्षा देती परीक्षार्थी — दूसरे दिन उप कुलपति ने किया केंद्र का निरीक्षण– प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रेट एवं पुलिस की प्रतिनियुक्ति नहीं– मदरसा रहमानिया एवं किसान कॉलेज में चल रही परीक्षासीतामढ़ी : मौलाना मजहरुल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय,पटना द्वारा आयोजित आलिम (स्नातक) एवं फाजिल (पीजी) परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को दोनों केंद्र पर 155 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. मदरसा रहमानिया मेहसौल के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक मौलाना अब्दुल वदुद मजाहिरी एवं प्रो सर्फुद्दीन ने बताया कि आलिम व फाजिल की परीक्षा के प्रथम पाली में 588 में 564 परीक्षार्थी शामिल हुए. द्वितीय पाली में आलिम पार्ट वन में 352 में 308 परीक्षार्थी शामिल हुए. बरियारपुर किसान कॉलेज के केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य कौशल किशोर सिंह एवं प्रो अनीसुर्रहमान सिद्दीकी के अनुसार, 612 में 557 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. द्वितीय पाली में आलिम पार्ट वन की परीक्षा में 392 में 362 परीक्षार्थी शामिल हुए. दोनों परीक्षा केंद्र पर उप कुलपति प्रो मो तौकीर आलम एवं प्रो इमान जफर ने निरीक्षण किया. उप कुलपति ने बताया कि दोनों केंद्र के निरीक्षण के दौरान पाया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में लिया जा रहा है. उधर जिला प्रशासन को सूचना के बावजूद दोनों केंद्र पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस की प्रतिनियुक्ति नहीं किया गया है.
आलिम व फाजिल परीक्षा में 155 परीक्षार्थी अनुपस्थित
फोटो-28 परीक्षा देती परीक्षार्थी — दूसरे दिन उप कुलपति ने किया केंद्र का निरीक्षण– प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रेट एवं पुलिस की प्रतिनियुक्ति नहीं– मदरसा रहमानिया एवं किसान कॉलेज में चल रही परीक्षासीतामढ़ी : मौलाना मजहरुल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय,पटना द्वारा आयोजित आलिम (स्नातक) एवं फाजिल (पीजी) परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को दोनों केंद्र पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement