13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधान पार्षद के बयान से वित्त रहित शिक्षक गदगद

सीतामढ़ी : शहर स्थित रघुनाथ झा कॉलेज में गुरुवार को वित्त रहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों की एक बैठक हुई, जिसमें विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त किया गया. वक्ताओं ने कहा कि गत दिन बिहार शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित प्रदर्शन व कारगिल स्मारक पार्क के […]

सीतामढ़ी : शहर स्थित रघुनाथ झा कॉलेज में गुरुवार को वित्त रहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों की एक बैठक हुई, जिसमें विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त किया गया. वक्ताओं ने कहा कि गत दिन बिहार शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित प्रदर्शन व कारगिल स्मारक पार्क के निकट नियोजित शिक्षक के मांगों के समर्थन में सरकार को आड़े हाथों लेते हुए श्री ठाकुर ने कहा था कि सरकार स्वयं अपने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के निर्णय को उलट कर वितरहित शिक्षक व नियोजित शिक्षकों को सड़क पर ला दिया है. श्री ठाकुर ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि वित रहित एवं नियोजित शिक्षक की मांगों पर नीतीश कुमार द्वारा विचार नहीं किया गया तो यह उनका नैतिक अधिकार नहीं है कि वो सता में बने रहे. श्री ठाकुर के उक्त बयान पर कॉलेज के शिक्षक व कर्मियों ने उन्हें साधुवाद दिया है. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष प्रो प्रेमचंद्र प्र्रसाद सिंह ने की. मौके पर प्रेमचंद्र कुमार सिंह, प्रो टीके श्रीवास्तव, प्रो अरूण कुमार सिंह, प्रो उमेश चंद्र झा, प्रो वीरेंद्र मिश्र, प्रो भगवान राय समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें