Advertisement
प्रत्येक पंचायत में लगाये जायेंगे 20 हजार पौधे
डुमरा : जिले की सभी पंचायतों में 20-20 हजार पौधे लगाये जायेंगे. मनरेगा के तहत कार्य होना है. इस बाबत ग्रामीण विकास विभाग ने डीडीसी, बीडीओ व पीओ को पत्र भेज पंचायत वार कार्य योजना बनाने को कहा है. बता दें कि मनरेगा के तहत किसानों के हित में कई योजनाएं शुरू की गयी है, […]
डुमरा : जिले की सभी पंचायतों में 20-20 हजार पौधे लगाये जायेंगे. मनरेगा के तहत कार्य होना है. इस बाबत ग्रामीण विकास विभाग ने डीडीसी, बीडीओ व पीओ को पत्र भेज पंचायत वार कार्य योजना बनाने को कहा है. बता दें कि मनरेगा के तहत किसानों के हित में कई योजनाएं शुरू की गयी है, जिसमें एक यह भी शामिल है.
कहां-कहां लगेंगे पौधे
जिले के सभी 273 पंचायतों में पीएमजीएसवाइ रोड, आरइओ रोड, पीडब्ल्यूडी रोड व अन्य सड़कों की पहचान कर उसके दोनों किनारे दो पंक्ति में औसतन 1200 पौधे लगाये जायेंगे. साथ ही पंचायत के पांच किलोमीटर सड़क का चुनाव कर उसके किनारे छह हजार पौधे लगाने की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. इसके अलावा सामुदायिक भूमि, मंदिर परिसर, कब्रिस्तान व विद्यालय परिसर में भी आठ हजार पौधे लगाये जायेंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बीपीएल कार्डधारी, इंदिरा आवास योजना के लाभार्थी एवं लघु व सीमांत की जमीन की पहचान कर उस पर छह हजार पौधे लगाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement