23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के मुख्य पथ में शौचालय नहीं

सीतामढ़ी : शहर में मेहसौल चौक से लेकर लोहापट्टी तक मुख्य पथ में कहीं भी शौचालय नहीं है. तीन शौचालय है भी तो इस पथ में नहीं है, बल्कि दूसरे रोड में है. बाहर से शहर में आने वाले लोगों को इन तीनों शौचालयों के बारे में कोई खबर नहीं रहती है. शौच लगने पर […]

सीतामढ़ी : शहर में मेहसौल चौक से लेकर लोहापट्टी तक मुख्य पथ में कहीं भी शौचालय नहीं है. तीन शौचालय है भी तो इस पथ में नहीं है, बल्कि दूसरे रोड में है. बाहर से शहर में आने वाले लोगों को इन तीनों शौचालयों के बारे में कोई खबर नहीं रहती है. शौच लगने पर लोग सड़क किनारे शौचालय की खोज करते हैं और जब शौचालय नहीं मिलता है तो यह मान लेते हैं कि नगर परिषद की ओर से मुख्य पथ में शौचालय की अब तक कोई व्यवस्था नहीं करायी गयी है. इस दौरान लोग नगर परिषद को कोसने लगते हैं जो लाजिमी है.
महिलाओं को परेशानी
शौचालय के अभाव में पुरुषों से अधिक महिलाओं को परेशानी होती है. इससे नगर परिषद के अधिकारी व सभी वार्ड पार्षद भी अवगत हैं. बावजूद मुख्य पथ में शौचालय के निर्माण कराने के प्रति वार्ड पार्षद गंभीर नहीं है. विभागीय सूत्रों ने बताया कि वार्ड पार्षद अपने वार्ड में शौचालय के निर्माण का प्रस्ताव ही नहीं देते हैं. खास बात यह कि वार्ड पार्षदों में महिलाओं की संख्या भी कम नहीं है. बावजूद इन महिला पार्षदों द्वारा भी अपने समाज के हक के लिए आवाज नहीं उठाया जाता है.
केवल तीन शौचालय
नगर परिषद कार्यालय के प्रधान लिपिक कृष्ण मुरारी ने बताया कि वर्ष 90 के दशक में जानकी स्थान व गुदरी बाजार में तो वर्ष 96-97 में बाइपास बस पड़ाव में शौचालय का निर्माण कराया गया था. जगह के अभाव में शौचालय का निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है.
शर्म की बात
नगर परिषद के उप सभापति मो इरशाद अहमद कहते हैं कि शहर के मुख्य पथ में एक भी शौचालय नहीं होना शर्म की बात है. गुदरी बाजार का शौचालय पर एक व्यक्ति का कब्जा है. उस शौचालय से विभाग को कोई आमदनी नहीं है. वे इस मुद्दे को कई बार उठाये हैं. उनकी नहीं सुनी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें