25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक की गिरफ्तारी, नहीं तो अनशन

फोटो-40 प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद पूर्व विधायक व अन्य– प्रेस कांफ्रेंस में लोजपा नेताओं ने दी चेतावनी– नगीना ने कहा, फर्जी क्लिनिक व जांच घर की हो न्यायिक जांच– जिलाध्यक्ष ने कहा, गरीबों को लूट रहे फर्जी डॉक्टर व जांच घर– सिविल सर्जन पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोपसीतामढ़ी : लोजपा नेताओं ने शनिवार को स्पष्ट […]

फोटो-40 प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद पूर्व विधायक व अन्य– प्रेस कांफ्रेंस में लोजपा नेताओं ने दी चेतावनी– नगीना ने कहा, फर्जी क्लिनिक व जांच घर की हो न्यायिक जांच– जिलाध्यक्ष ने कहा, गरीबों को लूट रहे फर्जी डॉक्टर व जांच घर– सिविल सर्जन पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोपसीतामढ़ी : लोजपा नेताओं ने शनिवार को स्पष्ट किया है कि अगर पॉपुलर जांच घर के दोषी संचालक डॉ नरेंद्र कुमार सिंह की गिरफ्तारी नहीं किया गया तो पार्टी आमरण अनशन करेगी. लोजपा के वरिष्ठ नेता सबीह अहमद के आवास आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व विधायक नगीना देवी ने कहा कि उनकी पार्टी सिविल सर्जन के सानिध्य में फर्जी चिकित्सक व जांच घर की घोर निंदा करती है. फर्जी क्लिनिक और जांच घर की न्यायिक जांच होनी चाहिए. जिलाध्यक्ष मोहन झा ने कहा कि जिले में भ्रष्ट डॉक्टर एवं जांच घर के संचालक द्वारा जांच के नाम पर आम अवाम ओर गरीबों को लूटने और पोषण दोहन करने का काम किया जा रहा है. सबीह अहमद ने कहा कि जिले में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है. सिविल सर्जन स्वयं भ्रष्टाचार में संलिप्त है. फर्जी डॉक्टर एवं जांच घर वाले उन्हें नजराना पहुंचाते हैं. नसीर अहमद उर्फ लाल जी ने कहा कि सरकार को ऐसे भ्रष्ट सिविल सर्जन को तत्काल बरखास्त कर देना चाहिए. राम विनय सिंह कुशवाहा ने पॉपुलर जांच घर में डॉक्टर श्री सिंह और कर्मचारियों की दबंगई जगजाहिर है. मौके पर राष्ट्रीय सचिव राम पुकार राय, फखरूद्दीन अली अहमद, दलित सेना के जिलाध्यक्ष हरजीतू पासवान समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें