फोटो-21 धरना को संबोधित करते राष्ट्रीय महासचिव– नेपीपा ने राज्य सरकार के खिलाफ दिया धरना– राज्यपाल से सरकार को बरखास्त करने की मांग– रितेश ने कहा, नीतीश ने जनता को दिया धोखासीतामढ़ी : बिहार सरकार की बरखास्तगी की मांग को लेकर नेशनल पीपुल्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को आंबेडकर स्थल, डुमरा पर धरना दिया. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने नैतिकता को ताक पर रख कर व बिहार की जनता के जनादेश के विरुद्ध सिद्धांतों को तिलांजलि देकर एक गरीब ईमानदार महादलित मुख्यमंत्री को निर्ममता पूर्वक सत्ता से बेदखल कर दिया. नेशनल पीपुल्स पार्टी शुरू से उनके इस घृणित कदम का विरोध करती रही है. उन्होंने राज्यपाल से इस सरकार को बरखास्त करने की मांग है. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष एहतेशामुल हक ने कहा कि राज्य में चारों तरफ लूट का माहौल है. विधि व्यवस्था ध्वस्त है तथा घूसखोर और हर तरह का भ्रष्टाचार चरम पर है. यह सरकार अब जनता बरदाश्त नहीं करेगी. प्रदेश सचिव रितेश कुमार गुड्डू ने कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को पिछले चुनाव में लालू प्रसाद और कांग्रेस के खिलाफ वोट दिया था, लेकिन नीतीश जी ने इन लोगों के साथ मिल कर जनता के साथ धोखा किया है. छात्र मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह यादव ने कहा कि सरकार ने साजिश के तहत गरीबों के बच्चों की सरकारी विद्यालयों की पढ़ाई चौपट कर दी है. धरना में राजेश सिंह कुशवाहा, रजनीश यादव, नौशाद कुरैशी, शंभु शर्मा, ईसा अंसारी, शुभम सिद्धार्थ, उदय कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
नीतीश ने दी सिद्धांतों की तिलांजलि : राघवेंद्र
फोटो-21 धरना को संबोधित करते राष्ट्रीय महासचिव– नेपीपा ने राज्य सरकार के खिलाफ दिया धरना– राज्यपाल से सरकार को बरखास्त करने की मांग– रितेश ने कहा, नीतीश ने जनता को दिया धोखासीतामढ़ी : बिहार सरकार की बरखास्तगी की मांग को लेकर नेशनल पीपुल्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को आंबेडकर स्थल, डुमरा पर धरना दिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement