फोटो-4 धरना देते सर्वदलीय संघर्ष समिति के कार्यकर्ता– रून्नीसैदपुर को अनुमंडल बनाने की मांग– मानिक चौक और महिंदवारा को मिले प्रखंड का दर्जा– डीएम को सौंपा गया मांगों से संबंधित ज्ञापनसीतामढ़ी : रून्नीसैदपुर को अनुमंडल एवं मानिक चौक और महिंदवारा को प्रखंड बनाने के सवाल पर प्रखंड सर्वदलीय संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित आंबेडकर स्थल पर धरना-प्रदर्शन किया. जिला पार्षद सह समिति के संयोजक संजीत कुमार उर्फ छोटू की अध्यक्षता में उपस्थित लोगों ने मांग के समर्थन में नारेबाजी की. वक्ताओं ने कहा है कि रून्नीसैदपुर प्रखंड बिहार में सर्वाधिक पंचायत वाले प्रखंडों की सूची में यह प्रखंड दूसरे स्थान पर है. इसके बावजूद भी इसे अनुमंडल का दर्जा नहीं दिया गया, जबकि अनुमंडल बनाने का प्रस्ताव सरकार के पास लंबित है. रून्नीसैदपुर प्रखंड कार्यालय से अनुमंडल सीतामढ़ी सदर की दूरी 40 किमी है. यह प्रखंड अनुमंडल का दर्जा प्राप्त करने के सभी मापदंडों को पूरा करने के बाद भी उपेक्षा का दंश झेल रहा है. धरना के माध्यम से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा. संचालन मुखिया जितेंद्र पटेल ने किया. धरना प्रदर्शन में युगल किशोर गुप्ता, मुखिया राम शत्रुध्न राय, महादेव दास, राजीव यादव, चितरंजन कुमार, राजेंद्र प्रसाद साह, अरुण यादव, सीपीआई के जिला सचिव जयप्रकाश राय, सीपीएम के राम पदार्थ मिश्र, लोजपा के जिलाध्यक्ष मोहन झा, चंद्रजीत प्रसाद यादव, आफताब अंजुम बिहारी समेत दर्जनों समर्थक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अनुमंडल व प्रखंड की मांग को लेकर प्रदर्शन
फोटो-4 धरना देते सर्वदलीय संघर्ष समिति के कार्यकर्ता– रून्नीसैदपुर को अनुमंडल बनाने की मांग– मानिक चौक और महिंदवारा को मिले प्रखंड का दर्जा– डीएम को सौंपा गया मांगों से संबंधित ज्ञापनसीतामढ़ी : रून्नीसैदपुर को अनुमंडल एवं मानिक चौक और महिंदवारा को प्रखंड बनाने के सवाल पर प्रखंड सर्वदलीय संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement