सीतामढ़ी : अधिवक्ता संघ परिसर में बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति, पटना के निर्देश के आलोक में जिला संयोजक अधिवक्ता कुमार अभिमन्यु श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विभिन्न मांगों के समर्थन में 14 अप्रैल को पटना में सीएम नीतीश कुमार का घेराव व शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जायेगा. अधिवक्ता हरिश्चंद्र यादव व अभिषेक मिश्रा ने जिला संयोजक श्री श्रीवास्तव के नेतृत्व में युवा अधिवक्ताओं से सैकड़ों की संख्या में पटना चल कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. — क्या है अधिवक्ताओं की मांग बताया गया है कि अधिवक्ताओं की मांगों में स्टेट बार काउंसिल, पटना द्वारा पारित निर्णय के तहत बिहार सरकार से अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना की स्वीकृति, बिहार में युवा अधिवक्ताओं के लिए बेरोजगारी भत्ता लागू करना, वेलफेयर टिकट पांच रुपये से बढ़ा कर 25 रुपये करने की स्वीकृति, तीन लाख स्वास्थ्य बीमा लागू करने व विधान परिषद चुनाव में अधिवक्ताओं के लिए सीट आरक्षित करने समेत अन्य शामिल है. मौके पर अधिवक्ता अशोक कुमार, अब्दुल कादीर, सिकंदर हयात खान, विवेका श्रीवास्तव, बैजू सिंह कुशवाहा, मनोज कुमार, इंद्रजीत प्रसाद, संजय मिश्र, मुकेश झा, जमशेद रूहुला, नंद किशोर श्रीवास्तव समेत दर्जनों मौजूद थे.
14 को युवा अधिवक्ता करेंगे सीएम का घेराव
सीतामढ़ी : अधिवक्ता संघ परिसर में बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति, पटना के निर्देश के आलोक में जिला संयोजक अधिवक्ता कुमार अभिमन्यु श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विभिन्न मांगों के समर्थन में 14 अप्रैल को पटना में सीएम नीतीश कुमार का घेराव व शांतिपूर्ण प्रदर्शन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement