17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी के खेती से किसानों ने बदली अपनी तकदीर

फोटो नंबर- 6 छिड़काव करते किसान– किसानों की आर्थिक स्थिति में हो रहा सुधारशिवहर : जिले के तरियानी प्रखंड स्थित राजाडीह गांंव सब्जी का हब बना हुआ है. मुजफ्फरपुर, मधुबन, शिवहर व सीतामढ़ी जिले के स्थानीय सब्जी व्यवसायी यहां से सब्जी खरीद कर ले जाते है. सब्जी की खेती से यहां के किसानो में खुशहाली […]

फोटो नंबर- 6 छिड़काव करते किसान– किसानों की आर्थिक स्थिति में हो रहा सुधारशिवहर : जिले के तरियानी प्रखंड स्थित राजाडीह गांंव सब्जी का हब बना हुआ है. मुजफ्फरपुर, मधुबन, शिवहर व सीतामढ़ी जिले के स्थानीय सब्जी व्यवसायी यहां से सब्जी खरीद कर ले जाते है. सब्जी की खेती से यहां के किसानो में खुशहाली आयी है. उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है. किसान गोपाल सिंह के पास दस वर्ष पूर्व एक एकड़ जमीन था. किन्तु सब्जी के खेती से अब वे करीब सात एक ड़ का मालिक है. — पांच एकड़ में खीरा की खेती इस वर्ष किसान गोपाल ने पांच एकड़ जमीन में खीरा की खेती की है. प्रतिदिन 30 क्विंटल खीरा का उत्पादन हो रहा है. 700 रू0 प्रति क्विंटल के हिसाब से वह 21 हजार का खीरा प्रतिदिन बेच रहा है. किसान ने बताया कि पांच एकड़ में एक लाख 50 हजार की लागत आयी है. दो एकड़ में बैगन, गोभी मिर्चा आदि की खेती की है. सब्जी की खेती से वह बड़े बेटा को इंजीनियरिंग एवं अन्य बच्चों को अंग्रेजी स्कूल में पढ़ा रहे है. इस गांव में राजेंद्र पासवान ने चार एक ड़, रामरेखा सिंह ने पांच एकड़, रमेश साह ने चार एकड़, रजेश भगत ने आठ एकड़ जमीन में सब्जी की खेती कर रखी है. — सभी किसान खुशहाल इन्हें देख कर आसपास एवं अन्य गांव के किसान भी सब्जी की खेती बड़े पैमाने पर करने लगे हंै. सभी खुशहाल हैं. उक्त किसानों का कहना है कि बैंक आर्थिक मदद करे एवं प्रशासन बाजार उपलब्धकराये तो किसान अधिक लाभ कमा सकते है. सब्जी के खेती में किसान भूषण उमा शंकर कंुवर का मार्गदर्शन प्राप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें