सीतामढ़ी : सेंटर फॉर कम्युनिटी डेवलपमेंट के प्रमुख शाहिल व उनके सहयोगी राजन गुप्ता के नेतृत्व में विभिन्न प्रखंडों से आए सैकड़ों श्रमिक व विधवा महिलाओं ने मंगलवार को स्थानीय श्रम कार्यालय में जमकर हंगामा किया. जिले के बैरगनिया, सुप्पी, बाजपट्टी, सोनबरसा व अन्य प्रखंडों के अलावा शिवहर जिले के शिवहर व तरियानी समेत अन्य प्रखंडों के सैकड़ों लोग श्रम अधीक्षक विनोद प्रसाद पर अपना गुस्सा उतारा. उनके साथ शहीद भगत सिंह कमेटी के दर्जनों कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
श्रम अधीक्षक द्वारा मोबाइल पर बदसलूकी झेल चुकी महिलाएं व संस्था के सदस्य राजन गुप्ता ने श्रम अधीक्षक पर अपना आक्रोश जताया. रीगा के गणोशपुर, बभनगामा की मु ललिता देवी, सरवरपुर तरियानी का मो शफीर आलम समेत कई लोगों ने शिवहर लेबर इंस्पेक्टर निशा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा श्रम अधीक्षक के शह पर लेबर कार्ड के लिए तीन सौ से पांच सौ व सड़क दुर्घटना में मरे लोगों की विधवाओं से 1 लाख देने के एवज में 25 से 30 हजार की मांग की जा रही है. जो व्यक्ति पैसा देते है उनका काम हो जाता है, और जो नही देते है उनका काम नही किया जाता है. शाहिल द्वारा अधीक्षक को शिवहर डीएम से फोन पर बात कराया गया. डीएम ने अधीक्षक को फटकार लगाते हुए निशा पर प्राथमिकी कराने का आदेश दिया.
भूमि विवाद में सात जख्मी
नानपुर. नानपुर गांव में सोमवार को दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में महिला समेत सात लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में एक पक्ष के सुख नसीबा खातून, पुत्र सैफ अली खां, पुत्री नाजिया प्रवीण, ननद हीरा खानम, दूसरे पक्ष के जाबिर निसकार, पुत्र नासिर निसकार एवं पौत्री आरिफा नाजमी शामिल है. दोनों पक्षों की ओर से थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.