Advertisement
पार्सल बोगी की छत का चदरा हटा चोरी
सीतामढ़ी : कोलकाता से रक्सौल तक जाने वाली मिथिलांचल एक्सप्रेस के पार्सल बोगी के छत का चदरा खोल कर रेडिमेड कपड़ा की चोरी कर ली गयी है. इसका खुलासा सोमवार को तब हुआ, जब ट्रेन सीतामढ़ी स्टेशन पर पहुंची और बोगी से सामान निकालने के लिए उसका ताला खोला गया. बागी का हाल देखते ही […]
सीतामढ़ी : कोलकाता से रक्सौल तक जाने वाली मिथिलांचल एक्सप्रेस के पार्सल बोगी के छत का चदरा खोल कर रेडिमेड कपड़ा की चोरी कर ली गयी है. इसका खुलासा सोमवार को तब हुआ, जब ट्रेन सीतामढ़ी स्टेशन पर पहुंची और बोगी से सामान निकालने के लिए उसका ताला खोला गया.
बागी का हाल देखते ही कर्मी व कारोबारी निजाम खां अवाक रह गये. पाया कि 34 में आठ बैग रेडिमेड कपड़ा गायब है. तुरंत आरपीएफ उप निरीक्षक चंदन कुमार सिंह पहुंचे और बागी का जायजा लिया. निजाम की माने तो रेलवे पुलिस प्रशासन की मिली भगत से चोरी की यह घटना हुई है. मिथिलांचल एक्सप्रेस से हाल के दिनों में चोरी की यह चौथी घटना है.
झाझा के समीप की घटना
बता दें कि निजाम खां शहर से सटे भवदेपुर गांव के रहने वाले हैं. वे मिथिलांचल एक्सप्रेस के पार्सल बोगी से सामान ढ़ुलाई के लिए तीन वर्ष के लिए लीज पर लिये हुए हैं. बताया कि कोलकाता से 34 बैग रेडिमेड कपड़ा उक्त ट्रेन के एक बोगी में लोड किया गया. सामान की देखरेख के लिए उसी ट्रेन से उनका लाइनर संतोष कुमार भी आ रहा था. वह कोलकाता का रहने वाला है. बताया कि झाझा स्टेशन से जैसे ही ट्रेन खुली कि बोगी में एक साथ 15 लोग चढ़े.
सबों ने अपने को प्रशासन का आदमी बताया और यात्रियों को बोगी खाली करने को कहा. यात्रियों ने इसका विरोध किया. संतोष से कहा-सुनी हो गयी. उक्त लोगों ने संतोष के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल छीन लिया. उक्त लोग पार्सल बोगी से सटे शौचालय के समीप पहुंच गये. कई बैठ गये तो कई खड़े रहे. सीतामढ़ी स्टेशन पर बोगी का ताला खोले जाने पर देखा गया कि शौचालय का चदरा हटा हुआ है और पार्सल बोगी के छत का चदरा भी हटा हुआ है. इसी होकर उनके कपड़े वाले बैग की चोरी की गयी है. निजाम ने बताया कि बोगी के छत का चदरा नट- वोल्ट पर कसा रहता है, जिसे खोलना काफी आसान होता है.
कुछ भी बताने से इनकार
स्टेशन अधीक्षक जगदंबा प्रसाद ने कुछ भी बताने से इनकार किया. कहा कि पार्सल घर के कर्मी ही कुछ बता सकते हैं. वहीं आरपीएफ उप निरीक्षक चंदन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है. तहकीकात के बाद विशेष कुछ कहा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement