फोटो-5 बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष व अन्य– जिला मुखिया संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा– ग्राम पंचायत को मिले पूर्ण वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार– पप्पू चौधरी व संजय पर हमले की निंदा, अपराधियों पर नकेल की मांगसीतामढ़ी : जिला मुखिया संघ की बैठक शुक्रवार को नगर के राजोपट्टी स्थित डमरू भवन में हुई. संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला मुखिया संघ की मजबूती, अपराधियों द्वारा मुखिया पर हो रहे जानलेवा हमला से निजात, त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं समेत ग्राम पंचायत को पूर्ण प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकार, पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों को सम्मानजनक और ससमय मासिक भत्ता एवं बैठक भत्ता का भुगतान, वित्तीय वर्ष के शुरुआत माह में हीं केंद्र एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत आवंटन पंचायती राज संस्थाओं को उपलब्ध कराने में राज्य सरकार की अनदेखी, बिहार विधान परिषद सदस्य के लिए स्थानीय निकाय से दो माह में होनेवाले चुनाव पर विस्तार से चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष श्री झा ने कहा कि ‘संघे शक्ति कलयुगे’. सभी मुखिया पहले संगठन को मजबूती प्रदान करें, फिर संकल्पित होकर अपने मान-सम्मान तथा अधिकार के लिए आगे बढ़े. सुरसंड व सोनबरसा के मुखिया क्रमश: पप्पू चौधरी एवं संजय कुमार पर हुए हमला की चर्चा में सभी ने खेद व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जिले को अपराध मुक्त जिला बनाने के लिए प्रशासन को आगे बढ़ने को कहा. बैठक में मणि भूषण, कुंदन कुमार, रामप्रवेश यादव, रामबाबू सिंह, विनोद राय, विजय पासवान, अशोक कुमार, जगन्नाथ राय, रंजीत सिंह, शोभित राउत, जितेंद्र पटेल, गोल्डी कुमारी समेत दर्जनों मुखिया ने अपने विचार व्यक्त किये.
अधिकार के लिए संगठित हो मुखिया : गोपाल
फोटो-5 बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष व अन्य– जिला मुखिया संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा– ग्राम पंचायत को मिले पूर्ण वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार– पप्पू चौधरी व संजय पर हमले की निंदा, अपराधियों पर नकेल की मांगसीतामढ़ी : जिला मुखिया संघ की बैठक शुक्रवार को नगर के राजोपट्टी स्थित डमरू भवन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement