17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र फर्जी

— सीडी से मिलान करने पर मामला उजागर — 12 में चार महिला अभ्यर्थी भी शामिल सोनबरसा : प्रखंड शिक्षक के लिए लिये गये आवेदनों की जांच पूरी कर ली गयी है. दर्जन भर अभ्यर्थियों के टीइटी प्रमाण पत्र को फर्जी पाया गया है. बताया गया है कि सरकार के स्तर से टीइटी पास अभ्यर्थियों […]

— सीडी से मिलान करने पर मामला उजागर — 12 में चार महिला अभ्यर्थी भी शामिल सोनबरसा : प्रखंड शिक्षक के लिए लिये गये आवेदनों की जांच पूरी कर ली गयी है. दर्जन भर अभ्यर्थियों के टीइटी प्रमाण पत्र को फर्जी पाया गया है. बताया गया है कि सरकार के स्तर से टीइटी पास अभ्यर्थियों की सीडी जिला को और जिला से प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई को उपलब्ध करायी गयी है. उसी सीडी से मिलान करने पर 12 का टीइटी प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है. यह सामने आया है कि उक्त अभ्यर्थियों द्वारा अधिक अंक के साथ टीइटी का फर्जी प्रमाण पत्र संलग्न कर आवेदन किया गया था. कर्मी संजय कुमार रजक के सहयोग से प्रमाण पत्रों की जांच के बाद बीडीओ सह प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के सचिव रितेश कुमार ने फर्जी प्रमाण पत्र वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. — इनका प्रमाण पत्र है फर्जी जिन अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है, उनमें विंध्याचल प्रसाद की पुत्री गरिमा कुमारी, रामबाबू सिंह के पुत्र संजीत कुमार, रामाशीष यादव के पुत्र राम पवित्र कुमार, हीरा लाल महतो के पुत्र राजीव कुमार, किशोरी साह के पुत्र सुशील कुमार, चंद्र किशोर राय के पुत्र अमित कुमार, बृज किशोर राय की पुत्री ललिता देवी, मुकेश कुमार यादव के पुत्र रामकृष्ण कुमार, कृष्ण देव साह की पुत्री पल्लवी कुमारी, राजेश्वर राय के पुत्र राम किशोर राय, नागेंद्र महतो की पुत्री रूबी कुमारी व अमीरी राय के पुत्र रंजीत कुमार शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें