18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 को परसौनी प्रखंड प्रमुख का चुनाव

— हाइ कोर्ट से पूर्व प्रमुख को राहत नहीं — प्रेक्षक के तौर पर डीडीसी रहेंगे परसौनी : प्रखंड प्रमुख के चुनाव की तिथि 10 अप्रैल तय की गयी है. चुनाव को ले कई महीनों से सभी पंचायत समिति सदस्य बेचैन थे और चुनाव की तिथि तय होने का इंतजार कर रहे थे. राज्य निर्वाचन […]

— हाइ कोर्ट से पूर्व प्रमुख को राहत नहीं — प्रेक्षक के तौर पर डीडीसी रहेंगे परसौनी : प्रखंड प्रमुख के चुनाव की तिथि 10 अप्रैल तय की गयी है. चुनाव को ले कई महीनों से सभी पंचायत समिति सदस्य बेचैन थे और चुनाव की तिथि तय होने का इंतजार कर रहे थे. राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर से तिथि तय कर दी गयी है. आयोग के पत्र के आलोक में डीएम डॉ प्रतिमा ने चुनाव को ले बेलसंड एसडीओ मो युनूस अंसारी को निर्वाची पदाधिकारी एवं डीडीसी राम शंकर सिंह को प्रेक्षक नियुक्त किया है. — क्या है पूरा मामला बताया गया है कि प्रमुख रजनीकांत यादव व उप प्रमुख चंद्र किशोर सहनी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. इस पर चर्चा के लिए विशेष बैठक होने के पूर्व हीं श्री यादव पद से इस्तीफा दे दिये थे. पुन: इस्तीफा वापस ले लिये और अविश्वास प्रस्ताव का मामला अधर में लटक गया. 31 अगस्त 13 को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद गुप्त मतदान में श्री यादव व श्री सहनी अपनी कुरसी गंवा बैठे. इसी बीच श्री यादव हाई कोर्ट में एक मामला दायर कर दिये. कोर्ट ने अगले आदेश तक प्रमुख के चुनाव पर रोक लगा दिया था. गत दिन कोर्ट ने श्री यादव के मामले को खारिज कर दिया. उनसे विक्षुब्ध सदस्यों ने हाई कोर्ट के आदेश की प्रति राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध करा कर प्रमुख के चुनाव की तिथि तय करने की मांग की. डीएम के पत्र के आलोक में बीडीओ अनवार अहमद ने सभी पंचायत समिति सदस्यों को पत्र भेज चुनाव की निर्धारित तिथि से अवगत करा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें