फोटो नंबर- 3 अनशनकारी से बातचीत करते मिल के अधिकारी व अन्य — तीन दिन से अनशन पर बैठे थे जदयू नेता फकीरा प्रसाद — चीनी मिल पर किसानों का करोड़ों रुपया बकाया रीगा : रीगा चीनी मिल प्रबंधन पर क्षेत्र के हजारों किसानों के गन्ना मूल्य का करोड़ों रुपया बकाया है. साथ ही मिल से निकले जहरीले गैस व पानी से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी होती है. उक्त समस्या के समाधान की मांग को लेकर स्थानीय किसान भवन के परिसर में जदयू नेता फकीरा प्रसाद तीन दिन से अनशन पर बैठे थे. तीसरे दिन बुधवार को स्थानीय प्रशासन व मिल प्रबंधन ने पहल कर उनका अनशन समाप्त करा दिया. बीडीओ मुकेश कुमार,अवर निरीक्षक दिनेश प्रसाद, मिल के गन्ना प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह, अभय कुमार मिश्र व कृष्णनंदन सिंह ने आश्वासन दिया कि शीघ्र किसानों की समस्या को शीघ्र दूर किया जायेगा. वहीं मिल मालिक ओम प्रकाश धानुका से जदयू नेता श्री प्रसाद की बात करायी गयी. — 13 अप्रैल से भुगतान होगा श्री धानुका ने मोबाइल पर बताया कि 13 अप्रैल से सभी छोटे-छोटे किसानों का भुगतान चेक के माध्यम से शुरू करा दिया जायेगा. हालांकि अन्य मांगों पर कोई चर्चा नहीं किया गया. मौके पर किसान नरेंद्र कुमार सिंह, चंदेश्वर पूर्वे, गोविंद सिंह, अवध यादव, शैलेंद्र प्रसाद, चंदेश्वर महतो, रामा शंकर राय व योगेंद्र प्रसाद सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
मिल मालिक के आश्वासन पर अनशन समाप्त
फोटो नंबर- 3 अनशनकारी से बातचीत करते मिल के अधिकारी व अन्य — तीन दिन से अनशन पर बैठे थे जदयू नेता फकीरा प्रसाद — चीनी मिल पर किसानों का करोड़ों रुपया बकाया रीगा : रीगा चीनी मिल प्रबंधन पर क्षेत्र के हजारों किसानों के गन्ना मूल्य का करोड़ों रुपया बकाया है. साथ ही मिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement