रीगा : प्रखंड प्रमुख किरण देवी की कुरसी पर खतरा का बादल मंडरा रहा है. कुल 24 पंचायत समिति सदस्यों में 18 सदस्यों ने संयुक्त रूप से बीडीओ मुकेश कुमार से मिल कर 11 अप्रैल को विशेष बैठक बुलाने का आग्रह किया है. पंससों ने बताया कि गत 16 मार्च को उनलोगों ने प्रमुख किरण सिन्हा पर आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए बैठक बुलाने की मांग की थी. बीडीओ ने प्रमुख को लिखित रूप से इसकी जानकारी देते हुए बैठक बुलाने का आग्रह किया था, पर 15 दिनों बाद भी बैठक की कोई सूचना नहीं मिली है. उक्त सदस्यों ने बीडीओ से पुन: मिल कर 11 अप्रैल को विशेष बैठक बुलाने का आग्रह किया है. इस बाबत बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि सभी पंचायत समिति सदस्यों को 11 अप्रैल की बैठक के लिए पत्र लिखा जा रहा है. यदि प्रमुख उक्त बैठक में उपस्थित नहीं हुई तो नये प्रमुख के चुनाव के लिए अगली तिथि तय की जायेगी.
रीगा प्रमुख की कुरसी पर खतरा!
रीगा : प्रखंड प्रमुख किरण देवी की कुरसी पर खतरा का बादल मंडरा रहा है. कुल 24 पंचायत समिति सदस्यों में 18 सदस्यों ने संयुक्त रूप से बीडीओ मुकेश कुमार से मिल कर 11 अप्रैल को विशेष बैठक बुलाने का आग्रह किया है. पंससों ने बताया कि गत 16 मार्च को उनलोगों ने प्रमुख किरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement