फोटो-30 आमसभा में मौजूद पूर्व सांसद व अन्य — विभाजित कर मानिक चौक व महिंदवारा को बनाये प्रखंड– मांगों को लेकर 10 अप्रैल को संघर्ष समिति का धरना-प्रदर्शनरून्नीसैदपुर : प्रखंड को विभाजित कर मानिक चौक एवं महिंदवारा को प्रखंड तथा रून्नीसैदपुर को अनुमंडल का दर्जा देने की मांग को लेकर गठित प्रखंड सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को मवि महिंदवारा प्रांगण में आमसभा का आयोजन किया गया. राजद के प्रदेश सचिव नमोनाथ प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद सीताराम यादव ने कहा कि अनुमंडल का दर्जा पाने की सभी शर्तों को पूरा करने वाला रून्नीसैदपुर प्रखंड को अनुमंडल का दर्जा मिलने दिये जाने की लंबे अरसे से मांग की जा रही है. अनुमंडल का दर्जा मिलने से इस क्षेत्र का समुचित विकास होगा. उन्होंने कहा कि 33 पंचायतों वाले इस प्रखंड को विभाजित कर मानिक चौक एवं महिंदवारा के प्रखंड बनाने की मांग को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन में वे आम जनता के साथ हैं. समिति के संयोजक सह जिला पार्षद संजीत कुमार छोटू ने लोगों से 10 अप्रैल को जिला मुख्यालय के अंबेदकर स्थल पर आहूत धरना व प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की. मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, भाजपा नेता राजीव यादव, मुखिया जितेंद्र पटेल, रालोसपा के मनोज यादव, सुनील कुमार यादव, गिरिजा नंदन प्रसाद यादव, शैलेंद्र कुमार, राज मंगल राय समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
रून्नीसैदपुर को अनुमंडल बनाने की मांग
फोटो-30 आमसभा में मौजूद पूर्व सांसद व अन्य — विभाजित कर मानिक चौक व महिंदवारा को बनाये प्रखंड– मांगों को लेकर 10 अप्रैल को संघर्ष समिति का धरना-प्रदर्शनरून्नीसैदपुर : प्रखंड को विभाजित कर मानिक चौक एवं महिंदवारा को प्रखंड तथा रून्नीसैदपुर को अनुमंडल का दर्जा देने की मांग को लेकर गठित प्रखंड सर्वदलीय संघर्ष समिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement