शिवहर : मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना के तहत जिले में फरवरी 15 तक 173 तिपहिया साइकिल, 100 श्रवण यंत्र व 103 बैसाखी का क्रय किया गया. अब तक 56 के बीच तिपहिया साइकिल व छह के बीच श्रवण यंत्र वितरित किये गये हैं. इसकी जानकारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक बृज बिहारी भगत ने दी है. बताया कि 23 लाभुकों के बीच 41 बैसाखी का वितरण किया गया है. — सड़कों का निर्माण धीमा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण की गति काफी धीमी है. ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2000 से फरवरी 2015 तक 56 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी गयी, जिसमें से 27 सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हुआ है. पूर्ण सड़कों की लंबाई 57.084 किलोमीटर है. शिवहर प्रखंड में स्वीकृत 14 सड़कों के विरुद्ध 7 सड़कों का निर्माण पूरा हुआ है. चार सड़कों का निर्माण कार्य जारी है तो तीन सड़कों की निर्माण कार्य को कतिपय कारणों से रद्द कर दिया गया. पिपराही में 11 में से पांच सड़कों का काम पूरा हुआ है. तीन सड़क का काम रद्द कर दिया गया. एक सड़क का निर्माण कार्य किसी कारणवश स्थगित है. डुमरी कटसरी प्रखंड में पांच सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी गयी, जिसमें से तीन का काम पूरा हो चुका है तो दो सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.
15 वर्षों में 56 में 27 सड़क योजनाएं पूर्ण
शिवहर : मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना के तहत जिले में फरवरी 15 तक 173 तिपहिया साइकिल, 100 श्रवण यंत्र व 103 बैसाखी का क्रय किया गया. अब तक 56 के बीच तिपहिया साइकिल व छह के बीच श्रवण यंत्र वितरित किये गये हैं. इसकी जानकारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक बृज बिहारी भगत ने दी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement