सीतामढ़ी : पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वावधान में शुक्रवार को परिहार प्रखंड के कोइरिया पीपरा हाइस्कूल परिसर में योग प्राणायाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. योग जागरण एवं नशामुक्ति अभियान के तहत आयोजित उक्त कार्यक्रम में विजय कुमार ने उपस्थित सैकड़ों लोगों को आठ प्रकार के प्राणायाम भस्तिका, कपालभांति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, उद्गीत प्रणव आदि से होने वाले लाभ के उपाये बताये. उन्होंने कहा कि योग करने से सभी बुरी आदतें नशा व्यसन आदि छूट जाते हैं और स्वस्थ शरीर एवं शुभ विचार के व्यक्तित्व का निर्माण होता है. युवा योग शिक्षक सुरेश कुमार ने 12 प्रकार के यौगिक जॉगिंग करा कर उपस्थित युवाओं को स्वस्थ होने के गुण बताये. भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के संयोजक उपेंद्र आर्य ने कहा कि रामनवमी के शुभ अवसर पर पीपरा हाइस्कूल परिसर में राज्य प्रभारी एवं राज्य कार्यकारिणी के कई सदस्य उपस्थित होंगे. इसमें असाध्य रोगों के समाधान बताये जायेंगे. योग शिविर में सच्चिदानंद सिंह उर्फ ललन सिंह, सरोज सिंह, आलोक सिंह, रजनीश कुमार सिंह, अंश सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
योग प्रणायाम शिविर का आयोजन
सीतामढ़ी : पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वावधान में शुक्रवार को परिहार प्रखंड के कोइरिया पीपरा हाइस्कूल परिसर में योग प्राणायाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. योग जागरण एवं नशामुक्ति अभियान के तहत आयोजित उक्त कार्यक्रम में विजय कुमार ने उपस्थित सैकड़ों लोगों को आठ प्रकार के प्राणायाम भस्तिका, कपालभांति, अनुलोम विलोम, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement