Advertisement
सट्टेबाजों का सरगना सितेश गिरफ्तार
सीतामढ़ी : विश्व कप क्रिकेट-2015 के भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को खेले गये सेमीफाइनल मैच पर सट्टा लगाने वाले गिरोह के मुख्य सरगना सितेश कुमार को पुलिस की स्पेशल टीम ने दबोच लिया. सितेश बैरगनिया मुख्य पथ स्थित अपने दुकान पर सहयोगियों के साथ विश्व कप के मैचों में सट्टेबाजी कर रहा था. बैरगनिया थानाध्यक्ष […]
सीतामढ़ी : विश्व कप क्रिकेट-2015 के भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को खेले गये सेमीफाइनल मैच पर सट्टा लगाने वाले गिरोह के मुख्य सरगना सितेश कुमार को पुलिस की स्पेशल टीम ने दबोच लिया. सितेश बैरगनिया मुख्य पथ स्थित अपने दुकान पर सहयोगियों के साथ विश्व कप के मैचों में सट्टेबाजी कर रहा था. बैरगनिया थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने देर शाम छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं गिरोह का सरगना सितेश मौके से भाग निकला था.
एसपी हरि प्रसाथ एस ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इन सटोरियों के पास से आठ मोबाइल, तीन डायरी, एक कॉपी(जिसमें मैच का रेट लिखा हुआ था), एक एलक्ष्डी टीवी, टाटा स्काइ का डिश टीवी, तीन रिमोट एवं एक चेक बुक बरामद किया गया है. इस मामले में कुल छह लोग गिरफ्तार किये गये हैं. उन्होंने कहा कि 26 मार्च को सूचना मिली थी कि भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर बैरगनिया में सट्टा लगाया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया.
पूछताछ में सट्टेबाजों ने बताया है कि उक्त लोग मोबाइल पर टीवी देख कर मैच का सट्टा लगाते हैं, जिससे लाखों रुपयों की बोली हर हार-जीत पर लगती है. हार-जीत के बाद पैसा लोगों में बांटा जाता है. दर का निर्धारण दिल्ली के रिंकू द्वारा किया जाता है. सट्टा का पैसा रंजीत के माध्यम से दिल्ली पहुंचता है. मामले का उद्भेदन करनेवाले बैरगनिया थानाध्यक्ष के साथ उनकी पुलिस टीम की इलाके में प्रशंसा हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement