25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैडम, पैक्स नहीं ले रहे धान

डुमरा : समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. ओलीपुर गांव के किसान नंदकिशोर साह ने डीएम को बताया कि उसके पास 65 क्विंटल धान है, जिसे लेने से पैक्स अध्यक्ष द्वारा यह कह कर इंकार कर दिया गया है कि सूची में नाम नहीं है. वही बथनाहा प्रखंड के बखरी गांव […]

डुमरा : समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. ओलीपुर गांव के किसान नंदकिशोर साह ने डीएम को बताया कि उसके पास 65 क्विंटल धान है, जिसे लेने से पैक्स अध्यक्ष द्वारा यह कह कर इंकार कर दिया गया है कि सूची में नाम नहीं है. वही बथनाहा प्रखंड के बखरी गांव के राकेश कुमार का कहना था कि 15 दिनों से पैक्स व क्रय केंद्र का चक्कर लगा रहे है, लेकिन उनका धान नहीं लिया जा रहा है.
सीडीपीओ पर आरोप
रून्नीसैदपुर प्रखंड के प्रेमनगर गांव की रुपा कुमारी ने डीएम को बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-9 के लिए प्रभारी सीडीपीओ द्वारा 11 मार्च को गुपचुप तरीके से सेविका का चयन कर लिया गया. परिहार प्रखंड के बेला गांव के रामचंद्र मंडल ने बताया कि अंचल कार्यालय में नकल लेने के लिए चिरकुट जमा करने के बावजूद नकल देने में आजकल किया जाता है. परिहार के परवाहा के सोने लाल महतो ने पेंशन दिलाने की मांग की.
जांच को चले गये एडीएसओ
बोखरा प्रखंड के बुधनगरा गांव के कुछ लोगों ने डीलर चंदेश्वर राय पर राशन नहीं देने का आरोप लगाया. आरोप यह भी लगाया गाया कि फर्जी राशन कार्ड के आधार पर राशन को हजम किया जा रहा है. डीएम ने मामले को गंभीर माना और एडीएसओ अनिल कुमार महतो को जांच करने का आदेश दिया. वे तुरंत जांच को चले गये. इस मौके पर डीडीसी राम शंकर सिंह, एसडीसी अविनाश कुमार व केके उपाध्याय समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
लो वोल्टेज गंभीर समस्या
डुमरा प्रखंड के तलखापुर के मो मोलाजिम व अन्य ने डीएम को बताया कि वे लोग करीब 15 वर्ष से विद्युत विभाग के उपभोक्ता है. लो वोल्टेज गंभीर समस्या बनी हुई है. ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया जा रहा है. तार व पोल नहीं बदला गया है. कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है. डीएम ने इस मामले पर सहायक विद्युत अभियंता को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें