23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भैंस के लिए विवाहिता की हत्या

— उफरौलिया गांव में दहेज लोभी ससुराल वालों ने दिया अंजाम– दहेज में भैंस की मांग को लेकर किया जा रहा था प्रताडि़त– सास इंद्रासन देवी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त रस्सी बरामदरीगा : थाना क्षेत्र के उफरौलिया गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर एक विवाहिता के गले में रस्सी का फंदा डाल […]

— उफरौलिया गांव में दहेज लोभी ससुराल वालों ने दिया अंजाम– दहेज में भैंस की मांग को लेकर किया जा रहा था प्रताडि़त– सास इंद्रासन देवी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त रस्सी बरामदरीगा : थाना क्षेत्र के उफरौलिया गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर एक विवाहिता के गले में रस्सी का फंदा डाल कर हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार देर रात की है. गुरुवार की सुबह मृतका सुगंधी देवी(25 वर्ष) के पिता विंदेश्वर राउत की सूचना पर अवर निरीक्षक उमाशंकर मांझी पुलिस बल के साथ पहुंच कर मामले की छानबीन की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सास इंद्रासन देवी को गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त नायलॉन का रस्सी बरामद किया गया है. घटना के संबंध में मृतका के पिता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें पति अमित कुमार के अलावा सास इंद्रासन देवी, ससुर गौरी राउत, देवर मिठू राउत को आरोपित किया गया है. शिवहर जिले के पुरनहिया थाना अंतर्गत बराहीं जगदीश गांव निवासी विंदेश्वर राउत की पुत्री सुगंधी देवी की शादी गौरी राउत के पुत्र अमित कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज के रुप में भैंस की मांग की जा रही थी. भैंस नहीं देने पर सुगंधी को तरह तरह से प्रताडि़त किया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें