Advertisement
पुपरी का विक्रम स्पेन रवाना
पुपरी (सीतामढ़ी) : नगर का विक्रम कुमार स्पेन के मोलोरका शहर में आयोजित स्पैनिश पारा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट-2015 में शामिल होने के लिए बुधवार को रवाना हो गया. यह टूर्नामेंट 27 से 29 मार्च तक चलेगा. विक्रम भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. नगर के कपरूरी चौक निवासी उमेश प्रसाद के पुत्र विक्रम ने वहां जाने के […]
पुपरी (सीतामढ़ी) : नगर का विक्रम कुमार स्पेन के मोलोरका शहर में आयोजित स्पैनिश पारा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट-2015 में शामिल होने के लिए बुधवार को रवाना हो गया. यह टूर्नामेंट 27 से 29 मार्च तक चलेगा. विक्रम भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. नगर के कपरूरी चौक निवासी उमेश प्रसाद के पुत्र विक्रम ने वहां जाने के लिए आर्थिक मदद को कई संस्थान व लोगों से संपर्क साधा. लोगों से उसे निराशा हाथ लगी. वहीं बीआइटी, मेसरा व राजबाग युवा संस्थान, पुपरी ने उसे आर्थिक मदद की है.
तीन तरह की प्रतियोगिता . स्पेन रवाना होने के पूर्व विक्रम ने प्रभात खबर को बताया कि वह वहां एकल, डबल व मिक्सचर डबल प्रतियोगिताओं में भाग लेगा. डबल में प्रवीण का साथ होगा तो मिश्रित डबल में मानसी का साथ मिलेगा. रवाना होने के पूर्व विक्रम ने माता-पिता व बड़ों से आशीर्वाद लिया. वहीं आर्थिक मदद करने वाले दोनों संस्थानों के प्रति आभार व्यक्त किया.
जीत चुका है कांस्य पदक . पुपरी का यह लाल कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुका है. वर्ष 1014 में इंग्लैंड में पारा बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल व युगल दोनों में विक्रम ने कांस्य पदक जीत कर देश का नाम रौशन किया था. उसके पिता उमेश प्रसाद, मां रानी देवी व भाई दिलीप कुमार समेत शुभचिंतकों को आशा है कि विक्रम को इस बार और बड़ी उपलब्धि हासिल होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement