— मोदी ने किया देश को गौरवान्वित : बैद्यनाथपुरनहिया : बसंतपट्टी चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं की समीक्षात्मक बैठक विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्र सरकार के दस महीनों के कार्यों को जनता के समक्ष रखने, दुष्प्रचार से आगाह करने व पार्टी के सदस्यता अभियान पर चर्चा की गयी. विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल प्रबंधन के कारण देश स्वाभिमान के साथ गौरवान्वित हुआ है. यह पीएम के सकारात्मक रूख का परिणाम है. भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष रत्नेश्वरी प्रसाद सिंह ने भाजपा के सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टी सत्ता की राजनीति करती है, जबकि भाजपा की विचारधारा भारतीय संस्कृति, हिंदुत्व व राष्ट्रीयता है. भाजपा, जातिवाद को समाप्त कर राष्ट्रवाद को बढ़ावा दे रही है. पूर्व विधायक रत्नाकर राणा ने कहा कि नीतीश ने बिहारवासियों को ठगने का काम किया है. जो अपने कुशासन से जनता का ध्यान हटाने के लिए मोदी जी की आलोचना कर रहे है और सत्ता के लिए लालू के गोद में बैठ गये. बैठक में युवा मोरचा के जिला प्रभारी नीतीश भारद्धाज, उपाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी, मंडल युवा मोरचा अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख विजय महतो, मिथलेश कुमार, उमाशंकर शाही व उमाशंकर त्रिवेदी समेत अन्य मौजूद थे.
कार्यों को लेकर भाजपा की समीक्षात्मक बैठक
— मोदी ने किया देश को गौरवान्वित : बैद्यनाथपुरनहिया : बसंतपट्टी चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं की समीक्षात्मक बैठक विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्र सरकार के दस महीनों के कार्यों को जनता के समक्ष रखने, दुष्प्रचार से आगाह करने व पार्टी के सदस्यता अभियान पर चर्चा की गयी. विधान पार्षद बैद्यनाथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement